Bihar: गया में जीतन राम मांझी के नामांकन के बाद चुनावी सभा, विपक्ष पर कसा तंज

Bihar

Bihar: गुरुवार को गया में एनडीए के बड़े नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला। गया में बिहार के माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के लोकसभा चुनाव को लेकर भव्य नामांकन जीतन राम मांझी समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बिहार के उपमुख्यमंत्री और बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के सुप्रीमों चिराग पासवान, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा समेत मंत्री प्रेम कुमार, संतोष कुमार सुमन, संजय जयसवाल और अन्य नेता शामिल हुए। हम सुप्रीमों माझी के नामांकन के बाद गांधी मैदान में हुई सार्वजनिक सभा को सभी नेताओं ने संबोधित किया।

Bihar: 400 पार का लक्ष्य है- चिराग पासवान

वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि 400 पार का लक्ष्य है, जिसमें हम बिहार की 40 की 40 सीटें जीतकर रहेंगे।

गुरुवार को हम सुप्रीमों जीतन राम मांझी के अलावा आरजेडी के नेता और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कुमार सर्वजीत ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। गया सीट पर पहले चरण के चुनाव होना है। इस चरण के लिए नामांकन का आज (गुरुवार) आखिरी दिन है। इससे पहले इस सीट पर सोमवार को चंदन कुमार एवं रानू कुमार चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं 20 मार्च को अरुण कुमार ने भी पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

जीतनराम मांझी ने विपक्ष पर कसा तंज

एनडीए की ओर से गया से लोकसभा उम्मीदवार हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सभी एक उम्मीद के साथ लड़ते (चुनाव) हैं, राजनीति के 44 वर्ष गुजर चुके हैं, कुछ और वर्ष बचे हैं, उस शक्ति को जनता की सेवा में लगाना है जिसके लिए आज हम अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

मैं जब मोदी जी के गठबंधन के साथ रहा तब भी और जब उनके गठबंधन के साथ नहीं रहा तब भी, प्रधानमंत्री ने मुझे कई मौके पर प्रतिष्ठा दी है। मैंने एक सपना देखा था कि विधायक बनूं और यह भी कि सांसद बनूं, आगे क्या होगा हमें इसकी चिंता नहीं है, हम कर्म पर विश्वास रखते हैं। पटना में जब बैठक (INDIA गठबंधन की) हुई थी, तभी मैंने कहा था कि वे लोग ताश के पत्तों की तरह बिखर रहे हैं।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर कहा..

NDA के लोकसभा चुनाव 2024 अभियान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जिस तरह की लहर है, पूरी तरह स्पष्ट लग रहा है कि NDA बिहार में 40 की 40 सीटें जीतेगी और एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सरकार बनेगी।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Delhi CM केजरीवाल की 1 अप्रैल तक बढ़ी ED रिमांड पर गोपाल राय ने दी तीखी प्रतिक्रिया, सीएम के खिलाफ नहीं है कोई सबूत

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।