China Recognize Talibaan Government: चीन ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता,ऐसा करने वाला पहला देश बना चीन

China Recognize Talibaan Government

China Recognize Talibaan Government: चीन की राजधानी बीजिंग में अफगानिस्तान के राजदूत के रूप में तालिबान द्वारा नामित अधिकारी को राजनयिक दर्जा प्रदान कर दिया है। इतना ही नहीं, दुनिया में चीन ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है। इससे पहले अभी किसी देश ने तालिबानी सरकार को आधिकारिक तौर पर कोई मान्यता नहीं दी है। जिससे तालिबान द्वारा संचालित प्रशासन को काबुल में एक वैध सरकार के रूप में औपचारिक रूप से मान्यता मिल गई है।

China Recognize Talibaan Government: यह प्रश्न पूछे जाने पर कि क्या चीन ने तालिबान को अफगानिस्तान की वैध सरकार के रूप में मान्यता दी है? तब चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मंगलवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि, “अफगानिस्तान के लंबे समय से मित्रवत पड़ोसी के रूप में, चीन का मानना है कि अफगानिस्तान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बाहर नहीं किया जाना चाहिए।”

China Recognize Talibaan Government: इससे पहले, काबुल से आई खबरों में कहा गया था कि चीन ने तालिबान द्वारा नामित बिलाल करीमी को राजदूत का दर्जा दिया है और उन्होंने चीनी विदेश मंत्रालय को अपना परिचय पत्र सौंप दिया है।

China Recognize Talibaan Government: तालिबान सरकार की पहले से ही सहायता प्रदान कर रहा है चीन

China Recognize Talibaan Government: साल 2021 के अगस्त महीने में अफगानिस्तान की सरकार को उखाड़ फेक तालिबान ने मुल्क में अपना कब्जा जमा लिया था। यह सब कुछ तब हुआ जब अमेरिका की सरकार ने बहुत जल्दबाजी में अपनी सेना को अफगानिस्तान से निकाल लिया। तब से अब तक दो सालों में अफगानिस्तान की सरकार को अब तक किसी देश ने मान्यता नहीं दी है।

China Recognize Talibaan Government: हालांकि, चीन की सरकार जरुर थोड़ा बहुत संवाद लगातार तालिबान से करती रही है। तालिबान के इस भरोसे के बाद कि वह अपनी जमीन पर किसी भी तरह के आतंक को पनपने नहीं देगा, चीन की सरकार अफगानिस्तान तक आर्थिक मदद पहुंचा रही है और निवेश भी लगातार कर रही है।

तालिबानी सरकार से नाराज है पाकिस्तान

China Recognize Talibaan Government: दरअसल, पाकिस्तान देश में बार-बार होने वाले आतंकवादी हमलों के लिए तालिबान सरकार को दोषी ठहरा रहा है और अफगानिस्तान से संचालित होने वाले इस्लामी आतंकवादी समूहों, विशेष रूप से पाकिस्तानी तालिबान पर कड़ी कार्रवाई नहीं करने पर आलोचना करता रहा है।

China Recognize Talibaan Government: आरोप भी लगाता रहा है कि तालिबानी सरकार एक्शन नहीं ले रही है। इसी वजह से नाराज पाकिस्तान ने दशकों से देश में रह रहे हजारों अफगान शरणार्थियों को बलपूर्वक निकालने का आदेश दिया है।

मैत्रीपूर्ण संबंध चाहती हैं तालिबानी सरकार

China Recognize Talibaan Government:चीन के कदम का बचाव करते हुए वांग ने कहा, हमें उम्मीद है कि अफगानिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अपेक्षाओं पर आगे प्रतिक्रिया देगा।
सभी प्रकार की आतंकवादी ताकतों का दृढ़ता से मुकाबला करेगा। पड़ोसियों समेत अन्य देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करेगा। खुद को विश्व समुदाय में एकीकृत करेगा।

China Recognize Talibaan Government: वांग का मानना है कि, अफगान सरकार की राजनयिक मान्यता स्वाभाविक रूप से आएगी। आपको बता दे कि, चीन और अफगानिस्तान की सीमाएं लगी हुई हैं। पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ETIM) के फिर से संगठित होने से तालिबान प्रशासन इस संगठन पर नकेल कसने के लिए दबाव डालने को लेकर भी गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Delhi:”गौमूत्र राज्यों मे ही जीत सकती है भाजपा, दक्षिण में…” शीतकालीन सत्र में बोले डीएमके सासंद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी: करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष की जयपुर में गोली मारकर हत्या, तीन आरोपियों में से एक की मौत
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।