CSK Vs SRH: चेपॉक में चेन्नई से भिड़ेगी हैदराबाद, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

CSK Vs SRH

CSK Vs SRH: IPL 2023 का 29वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। बता दें कि यह मैच दोनों टीमों के बीच एमए चिंदबरम स्टेडियम में होने जा रहा है। तो वहीं, इस मैच में CSK को होम एडवांटेज मिल सकता है। इसके अलावा वह पिछले मैच को जीतकर भी आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर हैदरबाद मुंबई के खिलाफ मिली हार को भुलाकर, एक नई शुरूआत करना चाहेगी।

Head to Head

CSK Vs SRH: चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक आईपीएल में 19 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 14 में बाजी CSK के हाथ लगी है जबकि 5 मैच में ही हैदराबाद की टीम जीत दर्ज कर पाई है।

CSK Vs SRH: दोनों टीम 2022 में आखिरी बार भिड़ी थीं, जहां CSK ने 13 रनों से मैच में जीत दर्ज की थी। एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई की बात करें तो यहां स्पिनर्स को पिच से मदद मिलती है। टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। CSK को घर में SRH अब तक नहीं हरा सकी है।दोनों टीमों के बीच यहां अब तक 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें तीनों में हैदराबाद को हार मिल है।

कैसी रहेगी पिच?

चेन्नई की पिच फिरकी गेंदबाजों के लिए मददगार रही है और अब भी क्रिकेट पंडित को मानना कि इस पिच पर फिरकी गेदबाज हावी रहेंगे। हालांकि, जो बल्लेबाज थोड़ा संभलकर खेलेंगे वो बाद में लंबे-लंबे शाॅट खेल पाएंगे। दोनों टीमें एक तेज गेंदबाज को कम करके एक फिरकी गेदबाज को टीम में शामिल कर सकती है।

वहीं जहां चेन्नई की टीम में कीवी स्पिनर मिचेल सेंटनर की वापसी हो सकती है, उधर सनराइजर्स की टीम अपने इंग्लैंड के स्पिन बॉलर आदिल रशिद को मैदान पर उतार सकती है।

आज के मुकाबले के लिए बेन स्टोक्स को भी पूरी तरह फिट बताया जा रहा है, हालांकि CSK की टीम में फिलहाल उनकी जगह बनती दिखाई नहीं दे रही है और ऐसा इसलिए क्योंकि इस टीम के सभी विदेशी खिलाड़ी लगभग अच्छी लय में है।

चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित प्लेइंग-11

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह.

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग-11

हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन/आदिल राशिद , मयंक मारकंडे

Written By- Vineet Attri.

Rahul Gandhi Disqualification: राहुल गांधी को मानहानि मामले में नहीं मिली राहत, अब करेंगे हाईकोर्ट में अपील
IPL 2023: टीम इंडिया की जर्सी मे जल्द नजर आ सकता है मुंबई इंडियंस का ये बल्लेबाज, कप्तान रोहित ने खुद किया खुलासा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।