IPL 2023: टीम इंडिया की जर्सी मे जल्द नजर आ सकता है मुंबई इंडियंस का ये बल्लेबाज, कप्तान रोहित ने खुद किया खुलासा

IPL 2023

IPL 2023: IPL के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक धमाकेदार मुकाबले में 14 रन से मात दी इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 5 विकेट खोकर 192 रन बोर्ड पर लगाए जवाब में हैदराबाद की टीम 178 रन पर ऑलआउट हो गई।इस पूरे ही सीजन में अबतक मुंबई के एक बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हिंट दिया है कि ये खिलाड़ी आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकता है।

बात हो रही है युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा की मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए तिलक ने पिछले दो सीजन से IPL में कमाल का प्रदर्शन किया है। तिलक वर्मा ने IPL 2022 में 36.09 की औसत से 397 रन बनाए थे। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 131 का था। लेकिन IPL 2023 में तो इस खिलाड़ी ने 5 ही मैचों में 214 रन कूट दिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158 का रहा है और उनकी औसत 53.5 की रही है।

रोहित शर्मा का ऐलान, जल्द होगी टीम में एंट्री

तिलक के प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा भी बेहद खुश हैं। रोहित ने तिलक को लेकर कहा कि “हमने तिलक को पिछले सीजन में देखा था हम सब जानते हैं कि वह क्या कर सकता है। मुझे उसका दृष्टिकोण पसंद है हम उसे आगे कई टीमों के लिए खेलते हुए देखेंगे। रोहित ने साफतौर पर संकेत दिया कि ये खिलाड़ी अपने इंडिया डेब्यू से अब ज्यादा दूर नहीं है।”

जीत से खुश रोहित

वहीं सनराइजर्स के खिलाफ जीत के बाद रोहित ने कहा कि मैंने यहां तीन साल खेला। ट्रॉफी भी जीती। यहां वापस आना पसंद है। हमारे पास कुछ खिलाड़ी थे जिन्होंने पहले आईपीएल नहीं खेला था। हमें उन्हें बैक करना पड़ा। वे फॉर्म में आ रहे हैं। मैं जो कर रहा हूं उसका लुत्फ उठा रहा हूं। यह एक अलग भूमिका है। मैं टेम्पो सेट करने की कोशिश कर रहा हूं। पावरप्ले में कुछ रन हासिल कर खुश हूं। मैं समझता हूं कि हममें से किसी एक को बड़ी पारी खेलनी होगी। हमारे पास लंबा बल्लेबाजी लाइन-अप है। हम चाहते हैं कि ये लोग बाहर आएं और खुलकर बल्लेबाजी करें।

अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन से भी खुश हुए कप्तान

वहीं कप्तान रोहित ने हाल ही में डेब्यू करने वाले अर्जुन तेंदुलकर की भी जमकर तारीफ की। रोहित ने अर्जुन को लेकर कहा कि अर्जुन तीन साल से इस टीम का हिस्सा है वह समझता है कि वह क्या करना चाहता है वह काफी आत्मविश्वासी भी है। वह अपनी योजनाओं में स्पष्ट है वह नई गेंद को स्विंग कराने और डेथ ओवर में यॉर्कर डालने की कोशिश कर रहा है।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

PBKS Vs RCB: मोहाली में पंजाब और RCB की होगी भिंड़त, कैसी रहेगी पिच और कैसा रहेगा मौसम का हाल? जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
भगवान बुद्ध: पीएम मोदी ने ‘विश्व बौद्ध शिखर सम्मेलन’ के उद्घाटन में लिया भाग, कहा-” कई देशों में शांति मिशन हो या तुर्की के भूकंप जैसी आपदा हो, भारत हर संकट के समय मानवता…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।