Delhi Liquor Policy Scam: BRS MLC के. कविता प्रवर्तन निदेशालय के सामने हुई पेश, वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं का हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन

Delhi Liquor Policy Scam

Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली आबकारी नीति मामले में BRS MLC के. कविता प्रवर्तन निदेशालय के (ED) कार्यालय पहुंची थी। वहीं BRS कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय द्वारा BRS नेता के. कविता पर की गई उनकी टिप्पणी के खिलाफ हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार बंदी: महिला राजनेता बीआरएस शिकारियों से असुरक्षित

 

आपको बता दें कि तेलंगाना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय बंदी ने कहा कि ” महिला राजनेता बीआरएस शिकारियों से असुरक्षित हैं। विडंबना यह है कि टीएस सीएम की बेटी दिल्ली में विरोध कर रही है, भले ही केसीआर महिला नेताओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले बीआरएस विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहे है।

Delhi Liquor Policy Scam: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर- क्या तेलंगाना में लूट कम कर ली थी जो दिल्ली भी लूटने…

 

Delhi Liquor Policy Scam:  आबकारी नीति पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने BRS और आप नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि “मेरा सरगना से सवाल है कि ‘WE’ कौन है? और किसके मैसेज में आता है कि हमें पैसे की जरूरत है। अरविंद केजरीवाल, विजय नायर से आपके रिश्ते क्या हैं?… क्या तेलंगाना में लूट कम कर ली थी जो दिल्ली भी लूटने चले आए।”

 

Delhi Liquor Policy Scam: वहीं BRS (भारत राष्ट्र समिति) पार्टी MLC के. कविता ने कहा था कि “हम ED के साथ हैं उनका समर्थन करते हैं। हम अगर तेलंगाना को देखें तो पिछले जून महीने से केंद्र सरकार लगातार एजेंसियों को तेलंगाना भेज रही थी,वह इसलिए क्योंकि वहां चुनाव थे। इनकी यही आदत है जहां भी चुनाव है वहां मोदी से पहले ED पहुंच जाती है।”

 

Delhi Liquor Policy Scam: वहीं हैदराबाद में तेलंगाना मंत्री केटी रामा राव ने आबकारी मामले में BRS पार्टी MLC के. कविता के ED के सामने पेश होने को लेकर कहा था कि “पीएम अपने और अडानी पर लगे आरोपों की बात क्यों नहीं करते? क्या BJP में सभी राजा हरीशचंद्र के भाई-बहन हैं? ये एजेंसियों को टूल के रूप में विपक्षी पार्टियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं।श्रीलंका की सरकार के आरोप पर जवाब क्यों नहीं देते?”

 

Delhi Liquor Policy Scam: उन्होंने आगे कहा कि “क्या सभी BJP वाले साफ-सुथरे हैं? उत्पीड़न, राजनीतिक प्रतिशोध और धमकी नरेंद्र मोदी के लिए कहीं और काम कर सकती है। वह आग से खेल रहे हैं और मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में उन्हें इसका एहसास होगा?”

 

आपको बता दें कि दिल्ली की आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें…

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।