Elvish Yadav Case:अब एल्विश यादव पर हरियाणा पुलिस का शिकंजा, इस मामले में होगी पूछताछ

Elvish Yadav Case: Bigg Boss OTT विनर यूट्यूबर एल्विश यादव को रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई मामले में जेल में बंद हैं। उन्होंने कबूल किया है कि पार्टी के लिए वह सांपों और सांप के जहर का इंतजाम किया करते थे। रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश के लिए जेल में रहना काफी मुश्किल हो रहा है। न वह ठीक से खा रहे हैं और न ही उन्हें नींद आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि गुरुग्राम पुलिस एल्विश यादव को हरियाणा लाने की तैयारी में हैं।

Elvish Yadav Case: यूट्यूबर मैक्सटर्न से मारपीट करने के मामले में एल्विश यादव से पूछताछ जारी है। जिसके लिए हरियाणा पुलिस गाजियाबाद कोर्ट में याचिका लगाने की तैयारी में है। एल्विश पर नोएडा पुलिस के बाद अब हरियाणा पुलिस का शिकंजा कसने वाला है।

Elvish Yadav Case: बता दें कि कुछ दिन पहले ही एल्विश यादव का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपने कुछ साथियों के साथ यूट्यूबर मैक्सटर्न को पीटते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि दोनों ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर बताया था कि कुछ गलतफहमी के चलते ऐसा हुआ और अब दोनों के बीच सब ठीक है। कुछ समय बाद ही दोनों एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि दोनों के बीच हुआ झगड़ा फर्जी था।बात अगर सांप के जहर वाले केस की करें तो इसमें जिन लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया था, वह सब बेल पर बाहर हैं। एल्विश के वकील भी सूरजपुर कोर्ट में बेल के लिए जमानत याचिका दायर करने वाले हैं।

Elvish Yadav Case: पुलिस ने एल्विश यादव को 17 मार्च को गिरफ्तार किया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एल्विश ने कबूल किया है कि उन्होंने रेव पार्टियों के लिए वह सांप और सांपों का जहर मंगवाया था। उन्होंने ये भी बताया कि इस मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके राहुल और अन्य लोगों से वह रेव पार्टियों में ही मिले थे।

एल्विश यादव को क्यों नहीं मिल रही जमानत

Elvish Yadav Case: 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। रेव पार्टी में जहरीले सांप और जहर की सप्लाई के मामले में नोएडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।अब तीसरी रात भी एल्विश यादव को जेल में गुजारनी होगी। जेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एल्विश यादव को क्वारेंटाईन सेल से अब हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट कर दिया है।

वीडियो फुटेज की जांच जारी

Elvish Yadav Case: डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में विवेचना जारी है। साक्ष्य जुटाए गए हैं और उसके आधार पर जेल भेजा गया है। साक्ष्य संकलन में जो भी सामने आएंगे उनसे नोएडा पुलिस पूछताछ करेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो फुटेज की जांच भी की जा रही है। मामले में जो भी व्यक्ति संलिप्त मिलेगा वह भी जांच के दायरे में आएगा। इसके अलावा #ELVISH ARMY की X सोशल मीडिया की पर दी भद्दी-भद्दी गालियां देने का ऑडियो वायरल होने के सवाल पर कहा कि सोशल मीडिया की टीम कार्रवाई करेगी। एल्विश की पुलिस कस्टडी रिमांड पर बोले कि जांच में जरूरत पड़ी तो अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि अभी ऐसी कोई जरूरत नहीं।

फोन की भी जांच

Elvish Yadav Case: आपको बता दें सूत्रों कि मुताबिक एल्विश के फोन की भी जांच की जा रही है. जिससे कई राज सामने आ सकते हैं। नवंबर 2023 में थाना सेक्टर forty nine में पीएफए (PFA) संस्था की शिकायत पर 5 सपेरे, एल्विश यादव और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में जांच सेक्टर 20 थाने को ट्रांसफर कर दी गई थी। मामले में जांच के दौरान धारा 284, 289 और 29 एनडीपीएस एक्ट की बढ़ोतरी की गई। 29 एनडीपीएस एक्ट एल्विश के लिए गले फांस बनीं है।

वकीलों की हड़ताल के चलते नहीं मिली जमानत

Elvish Yadav Case: जनपद दीवानी और फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुध नगर द्वारा जारी किए गए एक लेटर के मुताबिक, 18 मार्च को बार एसोसिएशनकी एक कार्यकारिणी मीटिंग हुई। इसमें प्रस्ताव पारित करते हुए बताया गया कि साथी अधिवक्ता जगतपाल भाटी उर्फ डब्बू के पुत्र के साथ हुई घटना को लेकर दनकौर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। इसके चलते अधिवक्ताओं में काफी रोष है। पुलिस के इस कृत्य की अधिवक्ताओं ने घोर निन्दा की। पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर रोष व्यक्त करते हुए अधिवक्तागण 18 मार्च को पूरे दिन न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। यह लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पिता को देख रोने लगा एल्विश

Elvish Yadav Case: जेलर अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर एल्विश के पिता राम अवतार यादव अपने बेटे मिलने जेल आए थे। राम अवतार की उनके बेटे से मुलाकात कराई गई है। दोनों के बीच काफी देर तक बात होती रही। बताया जा रहा है कि इस दौरान एल्विश अपने पिता से मिलकर काफी इमोशनल हो गया। इस दौरान एल्विश का वकील भी उनके साथ थे। मुलाकात के बाद एल्विश के पिता वकील के साथ वहां से चले गए।

जेल जाने से पहले नोएडा के इस शख्स से मिला था एल्विश यादव

Elvish Yadav Case: इन सब में एक खबर सामने आ रही है कि एल्विश यादव गिरफ्तार होने से पहले नोएडा में सपा नेता विवेक यादव से फार्महाउस पर मिले थे। जिसके बाद नोएडा पुलिस नें उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। रात लुक्सर जेल में गुजारने के बाद एल्विश आसमान से सीधा जमींन पर आ गये है।

इस सपा नेता से मिले एल्विश

Elvish Yadav Case: समाजवादी पार्टी के नेता विवेक यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली जिसमें उन्हें लिखा है बिग बॉस विनर छोटा भाई एल्विश यादव हमारे फार्म हाउस पर। विवेक यादव के फेसबुक पर 11 हजार फॉलोअर्स है। वह समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव है। सोशल मीडिया पर उनका यह फोटो वायरल हो रहा है। वायरल फोटो में एल्विश यादव ने ब्लैक पेंट और ग्रे जैकेट पहनी है। इन्हीं कपड़ों में वह कल जेल पहुंचे है।

बंदियों के बीच चर्चा का विषय, कब मिलेगी जमानत

Elvish Yadav Case: सुपरस्टार एल्विश के जेल में पहुंचते ही वह बंदियों के बीच चर्चा का विषय बन गया। बताया जाता है कि आज एल्विश के परिवार के लोग और उसके समर्थक उससे मिलने के लिए लुक्सर जेल पहुंच सकते हैं। वहीं, एल्विश यादव के जेल जाते हैं कई लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं।

नोएडा डीसीपी विद्यासागर का बयान

Elvish Yadav Case: नोएडा के डीसीपी विद्यासागर ने बताया कि वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत राहुल, टीटू, जयकरण, नारायण, रविनाथ, एल्विश यादव और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना थाना सेक्टर-20 द्वारा की जा रही है। विवेचना के दौरान स्नेक बेनम का प्रयोग पार्टियों में किये जाने के सम्बन्ध में साक्ष्य प्राप्त हुए, जिसकी विधि विज्ञान प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त गई। साक्ष्य के आधार पर आरोपी एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर एल्विश यादव के खिलाफ अभियोग में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं की वृद्धि करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Written By: Poline Bannard

ये भी पढ़ें..

Special Report: नारी शक्ति का प्रतीक, मगरमच्छ से भिड़ी महिला ने बचाई पति की जान
Sarfaraz Khan: ये खिलाड़ी IPL में खेलते हुए आ सकता है नज़र, कौन सी टीम देगी मौका

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।