Elvish Yadav: इस यूट्यूबर ने मैक्सटर्न को पीटा, साथ में ला रहे सोंग; क्यू फ़ैंज को बनाया बेवकूफ़

Elvish Yadav: यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी’ विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) कभी अपने नए म्यूजिक वीडियो तो कभी किसी ना किसी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में आ जाते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो रेस्त्रां से वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें एक शख्स को पीटते हुए देखा गया था। इसके बाद अब एक्टर का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दूसरे यूट्यूबर के साथ मार-पीट करते हुए दिखे हैं। उनका ये वीडियो काफी चर्चा में है। ऐसे में अब इस पूरे मामले को लेकर एक्टर की ओर से सफाई दी गई है।

Elvish Yadav: लाइव आकर इसकी सच्चाई बताई है कि…

मारपीट के वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एल्विश यादव को ट्रोल भी किया जा रहा था। लोग उनके खिलाफ बातें करने लगे थे। लोग एक तरफा बातें सुनकर एक्टर को खरी-खोटी सुना रहे थे कि ये सब देखते हुए अब यूट्यूबर ने मामले को लेकर सफाई दी है। वो मामले को बढ़ता हुए देख लाइव आए और मामले की सच्चाई बताई है।

वीडियो में एक्टर ने कहा, ‘इंटरनेट पर मुझे लेकर बहुत सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो आपने देखी होगी, जिसमें मैं मैक्सटर्न पर हाथ उठा रहा हूं। एक वीडियो मैक्सटर्न द्वारा ने शेयर किया गया है, जिसमें वो मुझे गुंडा कह रहा है। वो कह रहा है कि मैंने उसे मारने की कोशिश की और उसी के आधार पर मुझे दोषी बताया जा रहा है। एल्विश तो गुंडा है, बदमाश है, ये तो ऐसा है वैसा है, पॉलिटिकल इसको सपोर्ट है, मैं इन सारी बातों को एक-एक करके क्लियर करूंगा।’

बिग बॉस की कास्टिंग होने वाली है

अब दोनों में फिर एक बार दोस्ती हो गई है, लेकिन अब भी सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। अब इस मामले पर बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट राहुल वैद्य का रिएक्शन सामने आया है। एक इंटरव्यू में बातचीत करेत हुए राहुल ने कहा कि मैं सिर्फ एक बात कहूंगा कि बिग बॉस की कास्टिंग होने वाली है।अगर लड़ना है तो आपस में लड़ो ना, सबके सामने सोशल मीडिया पर क्या दिखाने की कोशिश कर रहे हो।

उन्होंने आगे कहा, ‘आपस में बात करो, लड़ो जो करना है करो, लेकिन ये सोशल मीडिया पर, यूट्यूब पर क्या दिखा रहे हो। सोशल मीडिया लोगों को धमकाने के लिए नहीं है।आगे राहुल ने कहा, ‘उन दोनों से मेरा एक ही सवाल है- अगर आप आपस में लड़ रहे हैं तो इसे दुनिया को क्यों दिखा रहे हो’, व्हाट्सएप पर गाली दो एक दूसरे को।

क्या था मामला ?

सागर ठाकुर मैक्सटर्न नाम से चैनल चलाते हैं। उन्होंने एल्विश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उसमें वह मॉल की एक दुकान में बैठे थे। वहां एल्विश अपने साथियों के साथ आए और सागर ठाकुर के साथ मारपीट शुरू करने लगे। इस दौरान सागर ने ये पूरी घटना मॉल में छिपाकर रखे कैमरे में कैद कर लिया था।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़े..

UP की IAS कृति राज अफसर घूंघट डालकर पहुंची अस्पताल, मरीज बनकर खड़ी रही कतार में सच जानकर लोगो के उड़े होश

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।