Hanuman Jayanti: गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी, हर हाल में बनाए रखे शांति

Hanuman Jayanti

Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी। हनुमान जन्मोत्सव के दिन सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय मंत्रालय कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहता है। आपको बता दें कि इससे पहले रामनवमी के पावन अवसर पर तीन राज्यों में जमकर हिंसी हुई थी। इसी के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती की तैयारी को लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है।

गृह मंत्रालय: राज्य सरकारें हनुमान महोत्सव पर रहे अलर्ट

एडवाइजी में गृह मंत्रालय ने लिखा है कि “सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।”

Hanuman Jayanti: रामनवमी पर बिहार और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हिंसा के बाद से केंद्र सरकार पहले से ही अलर्ट मोड पर है। इसलिए पहले ही सभी राज्यों को त्योहार के दौरान कड़ी निगरानी के निर्देश दे दिए गए हैं। इस बार केंद्र किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं करेगी।

 

पश्चिम बंगाल, गुजरात और बिहार में हिंसा 

रामनवमी पर शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है। गुजरात के वडोदरा में भी हिंसा हुई थी। लेकिन, गुजरात सरकार ने बखूबी उश हिंसा पर काबू पा लिया था। वहीं पश्चिम बंगाल और बिहार सरकार अब तक भी सांप्रदायिक दंगों पर काबू नहीं पा सकी है। रह-रह कर दोनों प्रदेशों में अब भी हिंसा भड़क रही है। 

 हनुमान महोत्सव के मद्देनजर कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश

उधर हनुमान जयंती को लेकर बुधवार (5 अप्रैल) को कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी आदेश दिया हैहाईकोर्ट ने बंगाल सरकार से कहा कि “आप केंद्र सरकार से फोर्स मांगिए… अगर राज्य में पुलिस बल पर्याप्त नहीं है तो आप पैरामिलिट्री फोर्स की मदद ले सकते हैं। आखिरकार हम अपने नागरिकों की सुरक्षा चाहते हैं।” 

दिल्ली सरकार को भी किया सचेत 

Hanuman Jayanti: वहीं, गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को भी सचेत किया है और दिल्ली पुलिस को भी आदेश दिया है कि वो हनुमान जयंती पर कोई भी लापरवाही न बरते। इसके पीछे मुख्य वजह ये है कि पिछले साल भी जहांगीरपुरी में हनुमान महत्सव के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क गयी थी। इसी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने हनुमान महोत्सव के पहले अतिसंवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है और भारी सुरक्षाबलों को तैनाती कर दी गई है।

ये भी पढ़ें…

Pakistan: बुर्का पहनकर कोर्ट पहुंचे इमरान खान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, नियाजी खान से लोग ले रहे है मजे
Ramnavmi Violence in Bihar: नालंदा और सासाराम में शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।