जम्मू कश्मीर: पीएम मोदी का आज कश्मीर दौरा, 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे

जम्मू कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज से कश्मीर दौरा है। पीएम मोदी के ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले घाटी के लोगों में उत्साह दिखा। इस दौरान लोगों ने ‘मोदी जी वेलकम-वेलकम’ के नारे लगाए। पीएम मोदी के स्वागत के लिए बख्शी स्टेडियाम में प्रसाशन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। पीएम मोदी को देखने और सुनने के लिए लोगों में होड़ लग गई है। उनको सुनने के लिए भारी संख्या में लोग बख्शी स्टेडियम में आ रहे है। 

धारा 370 हटने के बाद पीएम का पहला दौरा

आपको बता दें कि धारा 370 हटने के बाद पीएम मोदी का पहला कश्मीर दौरा है। इसलिए आज के दौरे के कई मायने भी निकाले जा रहे है। PM मोदी श्रीनगर में विकसित भारत विकसित जम्मू-कश्मीर के तहत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे। जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 1000 युवाओं को जॉब लेटर भी देंगे। इसके पहले पीएम मोदी 2019 में कश्मीर गए थे। जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार किया था।

श्रीनगर में इन प्रोजेक्ट्स की होगी लॉन्चिंग…

  • प्रधानमंत्री स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना : पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए चलाई जाने वाली इस योजना के तहत 1400 करोड़ रुपए से ज्यादा के 52 टूरिस्ट स्पॉट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन होगा। इनमें श्रीनगर में हजरतबल दरगाह का इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट, मेघालय के पूर्वोत्तर सर्किट की पर्यटन सुविधाएं, बिहार और राजस्थान में स्पिरिचुअल सर्किट, बिहार में रूरल एवं तीर्थंकर सर्किट, तेलंगाना में जोगुलम्बा देवी मंदिर का विकास और अनूपपुर मध्य प्रदेश में अमरकंटक मंदिर का विकास शामिल है।
  • समग्र कृषि विकास कार्यक्रम : इसके तहत 5000 करोड़ रुपए के कार्यक्रम का उद्घाटन होगा। दक्ष किसान पोर्टल के जरिए जम्मू-कश्मीर में लगभग 2.5 लाख किसानों का स्किल डेवलपमेंट होगा। साथ ही लगभग 2000 किसान खिदमत घर भी बनाए जाएंगे।
  • देखो अपना देश पीपुल्स चॉइस 2024 इनिशिएटिव : यह टूरिज्म पर देश की नब्ज पहचानने की पहली देशव्यापी पहल है। PM मोदी चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा कैंपेन भी लॉन्च करेंगे। इसके तहत PM ने करीब 3 करोड़ से ज्यादा प्रवासी भारतीयों से 5 विदेशी मित्रों को भारत यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की है।
  • चैलेंज बेस्ड डेस्टिनेशन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट : इसके तहत चुने हुए 42 पर्यटन स्थल की घोषणा होगी। इन 42 डेस्टिनेशन की पहचान चार कैटेगरी में की गई है। कल्चरल और हैरिटेज डेस्टिनेशन में 16, स्पिरिचुअल में 11, ईकोटूरिज्म और अमृत धरोहर में 10 और वाइब्रेंट विलेज में 5 डेस्टिनेशन रखे गए हैं।
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।