India Vs Westindies Test Match: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, टेस्ट में बना डाला सबसे तेज शतक पढ़िए पूरी रिपोर्ट

India Vs Westindies Test Match

India Vs Westindies Test Match: भारत बनाम वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद में खेला जा रहा है इस मैच में चौथे दिन भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी क्रम में कुछ बदलाव देखने को मिला नंबर चार पर विराट कोहली की जगह अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे इशान किशन बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दिए इशान ने नंबर चार खेलते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली। दूसरे टेस्ट में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे इस दौरान टीम इंडिया ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया दरअसल दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने टी-20 जैसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की इसके साथ ही टीम के नाम दो बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो गए।

India Vs Westindies Test Match:भारत से पहले श्रीलंका और इंग्लैंड के नाम

India Vs Westindies Test Match: टीम इंडिया ने दूसरी पारी में सिर्फ 12.2 ओवर में ही 100 रनों का आंकड़ा छू लिया। इसके साथ ही भारतीय टीम के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था। श्रीलंका ने 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ 13.2 ओवर में 100 रन बनाए थे। इस रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है। इंग्लैंड ने 1994 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13.3 ओवर में 100 रन बनाए थे।

5.3 ओवर में ही ठोक डाला अर्धशतक

India Vs Westindies Test Match: भारतीय टीम ने सिर्फ 5.3 ओवर में 50 रन बना रखे है टेस्ट में सबसे तेज 50 रन बनाने वाली टीम इंडिया चौथे नंबर पर आ गई हैं> इससे पहले 2008 में भी टीम इंडिया 5.3 ओवर में इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन बना चुकी है इस रिकॉर्ड लिस्ट में इंग्लैंड पहले नंबर पर है इंग्लिश टीम ने 1994 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4.3 ओवर में 50 रन बनाए थे।

आखिरी दिन वेस्टइंडीज़ को चाहिए 289 रन

India Vs Westindies Test Match: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 2 विकेट पर 181 रन बनाकर इनिंग डिक्लेयर कर दी इस तरह वेस्टइंडीज़ को 365 रनों का लक्ष्य मिला रनों का पीछा करते हुए कैरेबियन टीम ने चौथे दिन की समाप्ति पर 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए अब वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 289 रनों का दरकार है वहीं भारत को जीत के लिए 8 विकेट चाहिए।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

World Cup 2023: 23 जुलाई को होगी भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ाके की टक्कर, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
India Vs WestIndies: वनडे और T-20 सीरीज़ खेलने के लिए वेस्टइंडीज़ रवाना हुए भारतीय टीम के खिलाड़ी जानिए कौन कौन लिस्ट में शामिल
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।