IPL 2023: आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2023

IPL 2023: आज IPL 2023 का आठवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। वहीं ये मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं संजू सैमसन की राजस्थान और शिखर धवन की पंजाब ने अपने पहले मुकाबलों में जीत हासिल की है।

IPL 2023:पिछले सीजन आईपीएल 2022 की फाइनलिस्ट टीम राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हराया। जबकि पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को डीएलएस मैथड से 7 रनों से पटखनी दी।

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स एक ऐसी टीम है जिसकी विदेशी खिलाड़ी शुरुआती मैच से ही टीम में उपलब्ध है। टीम ने आखिरी गेम में जोस बटलर, जेसन होल्डर, शिमरोन हेटमेयर और ट्रेंट बॉल्ट जैसे चार विदेशी खिलाड़ियों के रूप में इस्तेमाल किया और टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ काफी आराम से जीत हासिल की।

इसके साथ ही पंजाब किंग्स की टीम में प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने ली है। जबकि रॉयल्स की टीम को चोट की कोई चिंता नहीं है। जिस कारण कहा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स बिना किसी बदलाव के पिछले मैच वाली ही प्लेइंग इलेवन के साथ ही जा सकती है।

IPL 2023:पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स हेड टू हेड

IPL 2023:आईपीएल में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स अब तक कुल 24 मैच खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान ने 14 में जीत अपने नाम की है, जबकि पंजाब किंग्स ने 9 मुकाबले जीती है और दोनों के बीच एक मैच टाई रहा है वहीं दोनों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में राजस्थान ने 4 बार जीत अपने नाम की है।

किसके जीतने की ही ज़्यादा उम्मीद? मैच प्रीडिक्शन

IPL 2023:राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच में जीत की बात करें तो इस मुकाबले में आकंड़ों के हिसाब से राजस्थान रॉयल्स की पलड़ा भारी लग रहा है। हालांकि, इस बार पंजाब किंग्स के पास कगीसो रबाडा और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज़ों के साथ शानदार बॉलिंग अटैक है। वहीं राजस्थान की टीम जॉस बटलर, यशस्वी जयसवाल और कप्तान संजू सैमसन जैसे मज़बूत टॉप ऑर्डर के साथ मैदान पर उतरेगी।

गुवाहाटी में होगा IPL का पहला मैच

यह गुवाहटी के खूबसुरत मैदान में खेले जाने वाला आईपीएल का पहला मैच होगा ऐसे में मैदान के आईपीएल आंकड़ों से अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। हालांकि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स फेवरेट रहेगी और अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाज़ी मारती है।

Live Streaming- राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी।

पिच रिपोर्ट

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में पहली बार आईपीएल मुकाबलों का आयोजन किया जा रहा है। इस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि, टी20 मुकाबलों के लिहाज से यहां की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है। यहां बल्लेबाजों को गेंद के बाउंस होने से मदद मिलेगी

 

राजस्थान रॉयल्स: Playing 11

जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन
(कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, केएल आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी

पंजाब किंग्स: Playing 11

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, नाथन एलिस, हरप्रीत ब्रार, राहुल चाहल, अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन

Written By— Vineet Attri…

ये भी पढ़ें…

IPL 2023: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कौन आगे, देखें टॉप-5 की लिस्ट
Hanuman Jayanti: गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी, हर हाल में बनाए रखे शांति

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।