IPL 2024:आज अहमदाबाद में गुजरात और मुंबई होंगी आमने सामने, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024: आज आईपीएल 2024 के सुपर संडे डबल डेकर मुकाबले में दूसरा और आईपीएल का पांचवां मैच गुजरात टाइटन और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इसके लिए तैयार है। गुजरात की कमान शुभमन गिल के हाथों में रहेगी। तो वहीं, हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

 

इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजरें

IPL 2024: गुजरात के पास धमाकेदार ओपनिंग जोड़ी है। कप्तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं, मैथ्यू वेड अच्छे प्रदर्शन के लिए बेताब होंगे। मुंबई की तरफ से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा अहम भूमिका निभाएंगे। हालांकि सबकी नजरें ईशान किशन पर रहेंगी

पिच रिपोर्ट

IPL 2024: अहमदाबाद की पिच शुरुआत में थोड़ी धिमी जरूर होती है लेकिन बाद में यह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग बन जाती है। हालांकि,स्पिनर्स भी यहां अपनी छाप छोड़ सकते हैं। यहां टॉस की अहम भूमिका रहेगी। जो भी टीम बल्लेबाजी करेगी । स्कोर को 190 के आसपास करना चाहेगी।

iplवेदर रिपोर्ट

IPL 2024: अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। आज हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। वहीं, बारिश होने की कोई संभावना नहीं है और फैंस को एक बेहतरीन क्लैश देखने को मिलना तय है।

हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2024: मुंबई और गुजरात ने अब तक आईपीएल में 4 मुकाबले खेले हैं। दोनों ही टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं। दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं। अब देखने वाली बात है यह होगी कि हार्दिक vs शुभमन में कौन अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहता है।

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

IPL 2024: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह ओमरजई/केन विलियम्सन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा। इम्पैक्ट प्लेयर: आर साई किशोर

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

IPL 2024: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, 7 रोमारियो शेफर्ड/मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा/क्वेना मफाका/ल्यूक वुड, कुमार कार्तिकेय/आकाश मधवाल। इम्पैक्ट प्लेयर: डेवाल्ड ब्रेविस।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

IPL 2024: राजस्थान और लखनऊ जयपुर में होंगी आमने सामने, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
IPL 2024: रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 4 रनों से हराकर जीत से किया आगाज

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।