IPL 2024: कोलकाता के ईडन गार्डन में आज भिड़ेंगी RR और KKR की टीमें जाने हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट

KKRvsRR

IPL 2024 का 31 वां मुकाबला दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा। आपको बता दें कि राजस्थान की टीम 6 मैचों में से 5 जीत के साथ प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर विराजमान है। वहीं, कोलकाता की टीम इस आईपीएल में 5 मैचों से 4 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। दोनों ही टीमें इस वक्त गजब फॉर्म में चल रही हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।

 

पिच रिपोर्ट

कोलकाता के ईडन गार्डन की पिच हमेशा से बैटिंग के लिए आदर्श मानी जाती है। हालांकि, मैच के आखिरी में स्पिनर्स भी अपने रंग में आने लगते है। इस मैदान में अब तक आईपीएल के 88 मुकाबले खेले गए है। जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 36 मुकाबले जीते है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 52 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

हेड टू हेड आंकड़े

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में अब तक 28 मुलाबले खेले है। जिनमें से कोलकाता ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है।

इस मैदान की बात करे तो इस मैदान पर दोनों टीमों अब तक 10 बार आमने सामने भिड़ी है। जिसमें से 6 मैच कोलकाता ने जबकि 3 मैच राजस्थान ने जीते है। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है।

 

वेदर रिपोर्ट

आज कोलकाता का मौसम काफी गर्म रहेगा। वहीं, आज पूरे दिन काफी धूप रहेगी। तापमान 27 से 29°c के बीच रहने की उम्मीद है। यहां आज काफी उमस भी देखने को मिल सकती है। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। फैंस को पूरा पैसा वसूल मुकाबला देखने को मिलेगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

KKR: फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

इंपैक्ट प्लेयर: रिंकू सिंह

RR: संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रोवमन पॉवेल/जोस बटलर, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन

इंपैक्ट प्लेयर: नवदीप सैनी

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Loksabha Election 2024: मसूरी में जेपी नड्डा ने भरी हुंकार,10 साल पहले राजनीति उदासीनता से भरी थी, लेकिन अब PM ने बदल दी इसकी परिभाषा
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।