SRHVsRCB: कार्तिक की पारी पर भारी पड़े हैदराबाद के गेंदबाज, बैंगलोर को मिली 25 रनों से हार

RCBVsSRH

SRHVsRCB: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 का 30वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बैंगलोर के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड तोड ऐतिहासिक स्कोर 287 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में बैंगलोर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 262 रन बना सकी और 25 रनों से मुकाबला हार गई।

दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रनों की पारी

बैंगलोर के लिए दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान डु प्लेसिस ने 28 गेंदों पर 62 रन और विराट कोहली ने 20 गेंदों पर 42 रन बनाए। मगर कोई भी खिलाड़ी टीम को जीत नहीं दिला सका। 10 ओवर खत्म होने तक तो 122 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए। जबकि मयंक मार्कंडेय ने 2 और टी नटराजन ने 1 विकेट प्राप्त किया।

हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने किया धमाल

पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रेविस हेड ने शानदार शुरुआत दिलाई। बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 41 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 102 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल थे। वहीं,अभिषेक शर्मा ने 22 गेंद में 34 रन बनाए। इसके बाद हेड और हेनरिक क्लासेन ने 26 गेंद में 57 रन की साझेदारी की। क्लासेन ने 31 गेंद में तेज तर्रार 67 रन बनाए, जिसमें दो चौके और सात छक्के शामिल थे। अंत में सारी कसर अब्दुल समद ने सिर्फ 10 गेंद में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 37 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि ऐडन मार्करम ने 17 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे, दोनों ने चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में 56 रन जोड़े।बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट लॉकी फर्ग्यूसन ने लिए जबकि एक सफलता रीस टॉप्ले को मिली।

 

किसे मिला मैन ऑफ द मैच?

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

 

मैच के चार अद्भुत रिकॉर्ड

IPL के एक मैच में सबसे ज्यादा रन 549 रन
एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के 22 (SRH)
एक मैच में सबसे ज्यादा 38 छक्के (22 SRH+ 16 RCB)
एक पारी में सबसे बड़ा टोटल 287/3 (SRH

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नीतीश रेड्डी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी. नटराजन। इंपैक्ट सबः उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरुः विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार विशाक, रीस टॉप्ले, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल। इंपैक्ट सबः सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: कोलकाता के ईडन गार्डन में आज भिड़ेंगी RR और KKR की टीमें जाने हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।