Jammu And Kashmir: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे राजौरी करेंगे सुरक्षा समीक्षा, सुरक्षा अधिकारियों से करेंगे बात

Jammu And Kashmir

Jammu And Kashmir: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुरक्षा समिक्षा करने के लिए जम्मू के राजौरी पहुंचे चुके हैं। राजभवन में सुरक्षा अधिकारियों के साथ उच्चस्त्रीय बैठक कर रहे है। रक्षा मंत्री के एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत उपराज्यपाल मनोज सिंहा के साथ ही सेना के उच्च अधिकारियों ने किया। आपको बता दें कि रक्षा मंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे पहुंचे हैं। रक्षा मंत्री जमीनी हकीकत का जायजा लेने पहुंचे है और जानने कि कोशिश कर रहे है कि क्या कारण है कि आतंकवाद अचानक से राजौरी के आस-पास के क्षेत्र में बढ़ गया है?

Jammu And Kashmir: जम्मू, पुंछ और राजोरी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए

Jammu And Kashmir: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर जम्मू, पुंछ और राजोरी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। मुख्य चौक-चौराहों पर अतिरिक्त नाके लगाए गए हैं। जम्मू और राजोरी में अतिरिक्त सुरक्षा लगाई गई है।

 

Jammu And Kashmir: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “हमारे लिए हर सैनिक बेहद महत्वपूर्ण है, हमारा हर एक सैनिक परिवार के सदस्य के समान है। आपके ऊपर कोई नज़र डाले यह हमें कतई बर्दाश्त नहीं है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस एजेंसी दोनों महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके लिए शासन की तरफ से जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसके लिए सरकार का खज़ाना खुला हुआ है…”

 

 

Jammu And Kashmir: वह जम्मू में 16वीं कोर मुख्यालय में भी सैन्य कमांडरों के साथ बातचीत करेंगे। पुंछ हमले में चार जवानों के बलिदान के बाद उनका यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजोरी-पुंछ में सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया है।

ये भी पढ़ें…

Ind v SA Test Match: पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 208/8, दूसरे दिन 1 बजे से होगा मैच स्टार्ट पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Israel Embassy Bomb Blast: NIA, दिल्ली स्पेशल सेल कर रही है जांच, कल शाम हुआ था बम धमाका
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।