Manish Sisodia Remand: मनीष सिसोदिया की रिमांड बढ़ने पर राघव चड्ढा का बयान, “जांच के नाम पर हिरासत में रखना है मंशा”

Manish Sisodia Remand

Manish Sisodia Remand: दिल्ली सरकार में मंत्री मनीष सिसोदिया की रिमांड बढ़ाए जाने से आम आदमी पार्टी में खासा नाराजगी दिख रही है। आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि “मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक भी सबूत नहीं हैं।  ऐसे मुकदमे के लिए सबूत चाहिए होते हैं।  कोर्ट जब सीबीआई के मामले में सिसोदिया को बेल देने वाली थी, तो ईडी के जरिए इन्हें गिरफ्तार करा दिया गया और कहा गया कि जरूरी पूछताछ करनी है। लेकिन पिछले सात दिनों में मनीष सिसोदिया से ईडी के अधिकारियों ने सिर्फ़ 15 घंटे की पूछताछ की है। यानी हर दिन औसतन दो घंटे की ही पूछताछ हुई।”

 

Manish Sisodia Remand: केस या आरोपों से संबंधित पूछताछ नहीं

राघव ने आगे कहा कि “यह भी कहा गया कि गवाहों से सामना कराना है, लेकिन सात दिन में मात्र तीन लोगों से आमना सामना कराया गया, यह भी खानापूर्ति है। केस या आरोपों से संबंधित चीज आज तक सिसोदिया से नहीं पूछी गई।”

आप सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि “आज तक ईडी ने कोई भी नया सवाल सिसोदिया से नहीं पूछा है जो बेतुके सवाल सीबीआई ने पूछे थे, वे ही ईडी पूछ रही है। मंशा केवल यह है कि जांच के नाम पर उन्हें हिरासत में रखे रहें।”

उन्होंने कहा कि “बीजेपी और केंद्र में बैठी मोदी सरकार आज एक मानसिक परेशानी से गुजर रही है। राजनीतिक बदले के लिए आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डाल रही है। 2014-2022 तक आठ साल में ईडी ने 3555 नए केस दर्ज किए लेकिन, कोर्ट ने इनमें से मात्र 23 लोगों को दोषी करार देकर सजा सुनाई। इनका असल और स्पष्ट मक़सद हे कि फर्जी केस में फंसाकर नेताओं को जेल में रखना है। प्री-ट्रायल बेल ना मिले, प्री ट्रायल जेल मनीष सिसोदिया को फिर से मिल जाए इसकी ही कोशिशें है।”

राघव चड्डा: बदले की कार्रवाई होनी चाहिए बंद

आप सांसद ने कहा कि “इंदिरा गांधी को भी लगता था कि वे सत्ता से बाहर नहीं होंगी, आज वालों को भी यही लगता है अगर आगे विपक्ष की सरकार बन गई और ऐसे ही ईडी, सीबीआई के ज़रिए काम किया गया तो क्या होगा, इसलिए यह बदले की कार्रवाई बंद होनी चाहिए। “

आप सांसद: शराब घोटाला भाजपा के मन का घोटाला

पत्रकार के होलसेल का अधिकार सरकार के पास रखने जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि “बीजेपी कहती है कि शराब घोटाला हुआ है, जो दस हज़ार करोड़ का घोटाला है। दरअसल, ये बीजेपी के मन का घोटाला है। अगर दस रुपए की नकद राशि भी अगर सिसोदिया के यहां से मिली हो तो आप उनको बेशक जेल में डाल दों..”

राघव चड्डा:भरत ने राम की खड़ाऊं रखकर शासन चलाया…

सिसोदिया का बंगला आतिशी को दिए जाने पर उन्होंने कहा कि ये तो एक कानूनी प्रक्रिया है लेकिन, मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि जैसे श्री राम के वनवास और दशरथ की मृत्यु के बाद भरत ने राम की खड़ाऊं रखकर शासन चलाया था, वैसे ही हमारे ये दोनों मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की अनुपस्थिति में काम करेंगे”

Manish Sisodia Remand: गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शुक्रवार (17 मार्च) राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान ईडी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। ईडी का मांग मानते हुए कोर्ट ने सिसोदिया कि रिमांड 5 दिन के लिए और बढ़ा दी। वो अब 22 मार्च तक रिमांड में रहेंगे। हालांकि, ईडी ने उनकी 7 दिन और रिमांड की मांग की थी।

Written By– Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

UP News: अयोध्या पहुंचे डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हुए भावुक, श्री राम लिखी शिला को किया नमन
श्री अन्न: पीएम मोदी ने ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन कार्यक्रम में की शिरकत, कहा-“मिलेट्स को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम के तहत भी किया सिलेक्ट”

 

By खबर इंडिया स्टाफ