Mayawati Birthday: बीएसपी सुप्रीमो मायावती को 68वे जन्मदिन की रक्षा मंत्री राजनाथ और सीएम योगी ने एक्स पर दी बधाई

Published By-Poline Barnard

Mayawati Birthday: यूपी की सियासत में दलितों की बड़ी नेता मायावती का आज जन्मदिन है। देश की पॉलिटिकल हस्तियों ने सोशल मीडिया X पर उनके दीर्घायु होने की कामना की है। बंधाई देने वालों में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल है।

68वां जन्मदिन मना रही बीएसपी सुप्रीमो

Mayawati Birthday: आपको बता दे कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती का आज 68वां जन्मदिन दिवस है। बीएसपी कार्यालय को झंडी, बैनर और होर्डिंग से सजाया गया है। होर्डिंग में मायावती को आयरन लेडी बताया गया है। मायावती के जन्मदिन पर सभी 75 जिलों में बहुजन समाज पार्टी जन सभाएं आयोजित करेंगी।
साथ ही बीजेपी के नमो एप्लीकेशन की तरह बहन जी ऐप लॉन्च किया जायेगा।
बीएसपी आज 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने कार्यकर्ताओं में जोश की नई ऊर्जा भरने का काम करेगी।

सीएम योगी ने किया ट्वीट

Mayawati Birthday: सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा है, ”बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ईश्वर से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना है।

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मा. सुश्री मायावती जी, आपको जन्मदिन की ह‍ार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।

आकाश आनंद ने भी अपनी बुआ को दीं शुभकामनाएं

Mayawati Birthday: बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कन्वेनर और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा है कि, “हमारी प्रेरणास्रोत,अनुशासन की पहचान और मेरी आधार स्तंभ, हम सबकी मार्गदर्शक और जननायिका बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के 68 वें जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

शुभकामनाओं में छिपा है राजनीतिक संदेश?

Mayawati Birthday: भाजपा के दिग्गज नेताओं द्वारा मायावती को जन्मदिन के शुभकामनाओं के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि मायावती की पार्टी बसपा, आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा का समर्थन कर सकती है।

आपको बता दे कि मायावती ने अभी तक खुलकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार या राज्य की योगी सरकार की आलोचना नहीं की है। जहां एक ओर कांग्रेस चाहती है कि मायावती विपक्षी गठबंधन इंडिया शामिल हो जाए तो वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी बसपा के लिए अड़चन साबित हो रही है। हालांकि कांग्रेस पूरी कोशिश में है कि सपा और बसपा की दूरिया मिटाई जाए।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें….

IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट हराकर सीरीज को पर बनाई 2-0 की बढ़त, कप्तान रोहित शर्मा ने की धोनी की बराबरी पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Presidential elections in Taiwan: चीन के कट्टर विरोधी लाई चिंग-ते ने जीता ताइवान में राष्ट्रपति चुनाव पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।