Megahalaya Election 2023: राहुल गांधी के सहयोगी वाले बयान पर भड़के अभिषेक बनर्जी,कहा- “बंगाल में क्या आपने भाजपा की…”

Meghalaya Election 2023

Megahalaya Election 2023: मेघालय विधानसभा चुनाव का प्रचार चल रहा है। कल शिलांग में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममत बनर्जी और उनतकी पार्टी पर आरोप लगाया था कि वो भाजपा की सहयोगी पार्टी है। इतना ही कहना था कि कांग्रेस और टीएमसी आमनेसामने आ गयी। ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है।

अभिषेक बनर्जी: ये हाल तो तब है जब वो 45 इलेक्शन में से…

टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी का विरोध करने में असफल रही है और अप्रासंगिकता, अक्षमता और असुरक्षा ने उन्हें उन्माद की स्थिति में डाल दिया है।उन्होंने आगे कहा कि मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आग्रह करता हूं कि हम पर हमला करने के बजाय वो घमंड की राजनीति पर फिर से विचार करें। हमारा विकास (टीएमसी) पैसे से नहीं होता है, यह लोगों का प्यार है जो हमें प्रेरित करता है।

अभिषेक बनर्जी ने ये भी कहा कि इस लॉजिक से तो जब कांग्रेस ने बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में 92 सीटों पर चुनाव लड़ा तो क्या बीजेपी की मदद की थी? राहुल गांधी का बयान टीएमसी के खिलाफ ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस पिछले 45 इलेक्शन में से 40 हार चुकी है।

Meghalaya Election 2023: राहुल गांधी ने क्या कहा था

मंगलवार (22 फरवरी) को मेघालय में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी  को बीजेपी की सहयोगी करार दिया था। और साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि गोवा में टीएमसी गई और टीएमसी ने भाजपा को फायदा पहुंचाया। 

Megahalaya Election 2023: राहुल गांधीआप टीएमसी का इतिहास जानते हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ”आप टीएमसी का इतिहास जानते हैं, आप बंगाल में होने वाली हिंसा को भी जानते हैं, वे गोवा आए और बड़ी रकम खर्च की क्योंकि उनका विचार बीजेपी की मदद करना था। मेघालय में टीएमसी का विचार यह सुनिश्चित करना है कि बीजेपी सत्ता में आए।

 ममता बनर्जी ने क्या कहा था?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनकी पार्टी बाहर से आने वाले लोगों को पूर्वोत्तर राज्य के निवासियों पर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) नहीं थोपने देगी। बनर्जी ने मेघालय में एक चुनावी रैली में कहा था कि ‘‘बाहर से आने वाले लोगों को अपने ऊपर सीएए, एनआरसी लागू न करने दें।’’

ये भी पढ़ें…

UP News: स्वामी यशवीर महाराज 28 फरवरी को देवबंद करेंगे कूच,मदनी को शास्त्रार्थ करने की दी चुनौती
Neha Singh Rathore: नेहा सिंह राठौर को यूपी सरकार ने भेजा नोटिस, यूपी में का बा-2 … गाने को बताया कानून व्यवस्था के लिए खतरा

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।