Ram Mandir Pran Pratishtha: बसपा प्रमुख मायावती को मिला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का न्योता अभी तक नहीं लिया कोई फैसला

Ram Mandir Pran Pratishtha

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में बहुप्रतीक्षित श्रीरामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से 8000 मेहमानों को बुलाया गया है। यूपी सरकार नें प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की तैयारियों के मद्देनजर चाक चौबंद व्यवस्था की है। सीसीटीवी कैमरे अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर लगाए गए है। ड्रोन से भी सुरक्षा एजेंसियां नजर रखेंगी। वहीं अयोध्या में  22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में मिले आमंत्रण को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “मुझे राम मंदिर रे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है, मैंने इसपर कोई फैसला नहीं लिया है क्योंकि मैं अपने पार्टी के काम में व्यस्त हूं लेकिन अयोध्या में 22 जनवरी को जो कार्यक्रम हो रहा है उसका हम स्वागत करते हैं।”

बसपा प्रमुख मायावती: बाबरी मस्जिद को लेकर ऐसा कोई कार्यक्रम…

Ram Mandir Pran Pratishtha: उन्होंने ये भी कहा कि “अगर आगे चलकर बाबरी मस्जिद को लेकर ऐसा कोई कार्यक्रम होता है तो उसका भी हम स्वागत करेंगे। हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।”

Ram Mandir Pran Pratishtha:श्री कृष्ण बांके बिहारी धाम से लाए गए विशेष आभूषण

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से पूर्व भगवान राम लला के लिए श्री कृष्ण बांके बिहारी धाम से लाए गए विशेष आभूषण श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास जी को सौंपे गए।

ट्रस्ट कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज: 17 जनवरी के दिन भगवान राम लला मंदिर में करेंगे प्रवेश …

 

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह पर श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज ने कहा, “प्रतिष्ठा की दृष्टि से जो भी आवश्यक तैयारी है वो पूरी चल रही हैं। एक ओर भव्य मंदिर लगभग खड़ा हो चुका है, दूसरी ओर अयोध्या सज रही है… 17 जनवरी के दिन भगवान राम लला अपने मंदिर में प्रवेश करेंगे…”

Ram Mandir Pran Pratishtha: आपको बता दें कि मयावती नें प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का आमंत्रण स्वीकार तो कर लिया  है लेकिन अभी कोई फैसला नहीं लिया है इसके पीछे जानकार मानकर चल रहे है कि I.N.D.I. गठबंधन में शामिल आने को लेकर संशय की स्थिति बननी हुई है। एक तरफ कांग्रेस पूरी शिद्दत से चाहती है कि बसपा गठबंधन मं शामिल हो और दूसरी तरफ गठबंधन की सहयोगी पार्टी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नहीं चाहते कि मयावती और उनकी पार्टी को गठबंधन का हिस्सा बनाया जाए। मायवती ने इस बात को ध्यान में रखकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।

ये भी पढें…

Mayawati Birthday: बीएसपी सुप्रीमो मायावती को 68वे जन्मदिन की रक्षा मंत्री राजनाथ और सीएम योगी ने एक्स पर दी बधाई
IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट हराकर सीरीज को पर बनाई 2-0 की बढ़त, कप्तान रोहित शर्मा ने की धोनी की बराबरी पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।