Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले आयोजन की तैयारियो को लेकर बोले अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार-“मेहमानों की सुरक्षा के लिए हर संभव…”

Ram Mandir Pran pratishtha

Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है।राम भक्तों के साथ, राम मंदिर ट्रस्ट के साथ ही सरकारी एजेंसियां, पुलिस-प्रशासन रात-दिन एक किए हुए। उनकी कोशिश ये ही है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य और शानदार तरीके से आयोजन संपन्न हो जाए। वहीं बात करें कलाकारों कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सड़कों के किनारों रंगोली बना रहे हैं।

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के लिए अयोध्या में योगी सरकार ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है। ड्रोन से पैनी नजर रखी जा रही है। आयोध्या के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी लगाए गए है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन की तैयारियो को लेकर बोले अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार ने कहा “हम सभी तैयारियां कर रहे हैं…रिहर्सल भी की जा रही है। सभी एजेंसियों के साथ समन्वय बना रहे हैं…ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है…”

आईजी प्रवीण कुमार: लोगों से की अपील…

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या जोन के आईजी कुमार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आगे कहा, “मेहमानों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं…हमने सभी लोगों से अपील की है कि 23 जनवरी के बाद दर्शन करने के लिए आए…”

DIG मनोज कुमार शर्मा: हम हर तरीके की चुनौती से…

Ram Mandir Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले NDRF ने श्री राम जन्मभूमि के पास शिविर लगाया। NDRF वाराणसी के DIG मनोज कुमार शर्मा ने 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देजनर कहा कि “हमारी 3 टीमें यहां तैनात हैं…स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ समन्वय बनाकर हमने टीमें तैनात की हैं…हमारी एक टीम घाटों पर तैनात है…हम हर तरीके की चुनौती से निपटने के लिए सक्षम हैं….”

सीएम योगी आदित्यनाथ: सुरक्षा के साथ ही व्यवस्थाओं का भी ले रहे जायजा…

Ram Mandir Pran Pratishtha: आपको बता दें कि इस आयोजन में देश-विदेश से 8 हजार से भी ज्यादा वीवीआईपी के आने का अनुमान है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी वक्त-वक्त पर राम मंदिर का दौरा करने के दौरान व्यवस्थाओं के साथ ही सुरक्षा का निरीक्षण कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें…

Ram Mandir Pran Pratishta: रामलला की पहली पूर्ण मूर्ति की तस्वीर आई सामने, चेहरे पर मधुर मुस्कान और माथे पर तिलक
UP News: अलीगढ़ के मदरसे में भी गूंजेंगे राम नाम के नारे, 22 जनवरी को होंगे भजन कीर्तन
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।