Khelo India Youth Games: पीएम मोदी ने खेलों इंडिया यूथ गेम के छठे संस्करण की शुरुआत, बोले- “एक भारत श्रेष्ठ भारत”

Khelo India Youth Games: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ की शुरुआत की और कहा कि केंद्र सरकार भारत में 2029 यूथ ओलंपिक और 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए प्रयास कर रही है।

Khelo India Youth Games: प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे एक साथ मिलकर ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ की सच्ची भावना का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय खेलों के मद्देनजर 2024 की शुरुआत के लिए ‘यूथ गेम्स’ सर्वश्रेष्ठ तरीका है।

पीएम मोदी ने पारंपरिक मशाल प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

Khelo India Youth Games: खेलों की शुरुआत के लिए पारंपरिक मशाल प्रज्वलित कर मोदी ने कहा कि अनुमान है कि आने वाले वर्षों में भारतीय खेल उद्योग का आकार लगभग एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु का आतिथ्य सत्कार आपका दिल जीत लेगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘खेलो इंडिया गेम्स’ निश्चित रूप से खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने दूरदर्शन चैनल ‘डीडी पोधिगई’ के नए अवतार ‘डीडी तमिल’ की शुरुआत की।

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दिया संदेश

Khelo India Youth Games: मोदी ने कहा कि तमिलनाडु की मेजबानी आपका दिल जीत लेगी। खेलो इंडिया गेम्स निश्चित रूप से खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का अवसर प्रदान करेगा और उन्हें जीवनभर चलने वाली दोस्ती बनाने में भी मदद करेगा। पीएम ने कहा कि आने वाले समय में भारत का खेल उद्योग का आकार लगभग एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन के दौरान, तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा है कि मैं खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के शुभारंभ के लिए हमारे प्रधानमंत्री का दिल की गहराइयों से स्वागत करता हूं। यह एक सपना सच होने का क्षण है। खेलो इंडिया खेल भावना, दृढ़ संकल्प और एकता की भावना का प्रतीक है।

खेलों इंडिया में 5,500 से अधिक एथलीट लेंगे भाग

Khelo India Youth Games: 19 जनवरी 2024 से 31 जनवरी 2024 के बीच होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में चार शहरों- चेन्नई, त्रिची, मदुरै और कोयंबटूर में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इस संस्करण में सभी भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 5,500 से अधिक एथलीट भाग लेंगे।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Loksabha Election 2024: सपा और आरएलडी के बीच लोकसभा सीटों को लेकर हुई सहमति, RLD को मिलेगी ये 7 सीटें
Ram Mandir Pran Pratishta: रामलला की पहली पूर्ण मूर्ति की तस्वीर आई सामने, चेहरे पर मधुर मुस्कान और माथे पर तिलक

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।