Sanjay Singh: राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह को 5 दिन की रिमांड पर भेजा, 10 अक्टूबर को फिर होगी सुनावाई

Sanjay Singh

Sanjay Singh: दिल्ली से लेकर मुंबई तक AAP पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। AAP सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय(ED) की टीम ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जज एम के नागपाल की पीठ ने सुनावाई करते हुए आप सांसद संजय सिंह को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया। 10 अक्टूबर को फिर कोर्ट सुनावाई करेगी। इससे पहले सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने कहा कि “कल की छापेमारी में डिजीटल साक्ष्य मिले हैै।” वकील ने कहा कि “अरोड़ा के कर्मचारी ने संजय सिंह को दो करोड़ रू दिए और साथ ही ईडी के वकील ने संजय सिंह की 7 दिन की कस्टडी की मांग की।” कोर्ट के अंदर जाते हुए संजय सिंह ने कहा, “यह अन्याय है मोदी जी का, हारेंगे मोदी, मोदी जी चुनाव हार रहे हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं।”

 

Sanjay Singh: AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “आंकड़ों को देखें तो पिछले 5-7 सालों में ED का जो तथाकथित एक्शन हुआ है वह 95% उन लोगों पर हुआ है जो सरकार के खिलाफ रहे हैं… जब चुनाव से ठीक पहले ऐसी कार्रवाई होती है तो कई सवाल उठते हैं कि मंशा क्या है? उद्देश्य क्या है?… जो सत्ता से जुड़े लोग हैं उनपर कभी कोई जांच, छापेमारी नहीं होती, उन्हें कोई नोटिस नहीं मिलता।”

नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला: कब तक ऐसा होगा, यह एक लोकतांत्रिक देश है…

Sanjay Singh: आप सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला ने कहा, “यह बहुत दुखद है। संजय सिंह सरकार के कई कृत्यों के खिलाफ संसद में काफी मुखर रहे हैं। वे लंबे समय से सरकार की नजरों में थे क्योंकि वे एक प्रखर वक्ता हैं.. मुझे लगता है, आज उनकी गिरफ्तारी चुनाव से पहले का शक्ति प्रदर्शन है। मैं उनकी गिरफ्तारी का विरोध करता हूं…वे शराब घोटाले का मुख्य आदमी कैसे हो सकते हैं, अब रिपोर्ट आने पर देखा जाएगा… कब तक ऐसा होगा, यह एक लोकतांत्रिक देश है…”
Sanjay Singh: गौरतलब है कि बीते बुधवार 4 अक्टूबर को सुबह 7 बजे दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम आम आदमी पार्टी  के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापा मारने के लिए पहुंची थी। लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने राज्यसभा सांसद और आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।