Electrol Bond पर भाजपा नेता का विपक्ष पर पलटवार, कहा- “जो काला धन अर्जित करते हैं वो अपराध”

Electrol Bond

चुनावी बांड पर जमकर हो रही है राजनीति पहले इंडी गठबंधन हमलावार था लेकिन, भाजपा अब Electrol Bond पर विपक्ष पर परलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “लोगों ने ये(चुनावी बांड) साफ सुथरा पैसा देने का काम किया है। गृह मंत्री ने स्पष्ट कहा है कि किसी ने चेक के माध्यम से यदि बॉन्ड में पैसा दिया तो ये साफ सुथरा है, कोई काला धन नहीं है। जो काला धन अर्जित करते हैं वे अपराध हैं।”

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा: संजय सिंह खुद भटके हुए आदमी..

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “जिसे(चुनावी बॉन्ड) संजय सिंह घोटाला कह रहे हैं, उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा कि वे पारदर्शिता है। इनके पास कोई विषय नहीं है। संजय सिंह खुद भटके हुए आदमी हैं। एक दिन एक विषय पर बोलते हैं दूसरे दिन दूसरे विषय पर बोलते हैं। बेहतर होगा कि दिल्ली सरकार का जो भ्रष्टाचार है संजय सिंह एक बार हिम्मत कर के उस पर भी बोल कर दिखाएं कि शराब घोटाले में उनकी खुद की क्या भूमिका है।”

 

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतेन्द्र (जीतू) पटवारी: ये काला धन नहीं तो क्या हैं?

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतेन्द्र (जीतू) पटवारी ने कहा, “देश में भाजपा ने जिनको टेंडर और ठेके दिए 80% चंदा उन्हीं से लिया, ये काला धन नहीं है तो क्या हैं? ये रिश्वत नहीं है तो क्या है? मैं मानता हूं कि देश को पीएम ये समझाने में असफल रहे हैं कि काला धन वो लें तो कोई बात नहीं और दूसरी राजनीतिक पार्टियां अगर कहीं भी चूक कर जाए तो उनके खिलाफ ED और CBI है। पीएम का काला धन से निपटने का 2 तरह का व्यवहार है। देश ये देख रहा है, समझ रहा है।”

ये भी पढे़ं…

IPL 2024: कोलकाता के ईडन गार्डन में आज भिड़ेंगी RR और KKR की टीमें जाने हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।