World Cup 2023: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका शुभमन गिल को हुआ डेंगू ,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना मुश्किल पढ़िए पूरी रिपोर्ट

World Cup 2023

World Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 8 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान का आगाज करने जा रही है। चेन्नई में होने वाले मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है। लेकिन मैच से पहले टीम के लिए बुरी खबर आ रही है। टीम के ओपनर बैटर शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका कंगारू टीम के खिलाफ खेलना मुश्किल है। टीम मैनेजमेंट गिल पर नजर बनाए हुए है और शुक्रवार को एक और टेस्ट के बाद उनके खेलने पर फैसला लिया जाएगा। गिल यदि यह मैच नहीं खेलते हैं तो रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं। कंगारू टीम भी चोट से जूझ रही है। ऑलराउंडर मार्कस स्टाेइनिस हैमस्ट्रिंग के चलते भारत के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं।

गिल को हुआ डेंगू

 

World Cup 2023: अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक शुभमन गिल डेंगू से जूझ रहे हैं। ऐसे में वे मैच नहीं खेल पाएंगे। डेंगू से रिकवर होने में वक्त लगता है। उन्हें पूरी तरह से फिट होने में आमतौर पर 7 से 10 दिन लग जाएंगे। ऐसे में इससे पहले शुभमन गिल फिट नहीं हो पाएंगे।मेडिकल टीम करेगी खेलने पर फैसला हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि अभी जल्दबाजी में किसी निष्कर्ष पर न पहुंचे। यह सामान्य वायरल बुखार है, जो एंटीबायोटिक्स से ठीक हो सकती है। मेडिकल टीम ही उनके खेलने या न खेलने पर फैसला लेगी।

World Cup 2023: Kl राहुल या ईशान किशन बड़े दावेदार?

World Cup 2023: गिल अगर चेन्नई के चेपॉक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने नहीं उतर पाते हैं तो बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया के लिए इस मैच में ओपन‍िंग कौन करेगा? ऐसे में उनकी जगह ईशान किशन रोह‍ित शर्मा के साथ इस महत्वपूर्ण मैच में ओपन कर सकते हैं।वहीं एक और दावेदार केएल राहुल भी हैं, क्योंकि एश‍िया कप में वापसी के बाद वो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। लेकिन, किसी भी सूरत में यद‍ि ग‍िल खेलने नहीं उतरे तो यह भारत के लिए तगड़ा झटका होगा।

शुभमन गिल के रिकॉर्ड और आंकड़े

World Cup 2023: गिल ने 35 वनडे खेले हैं, इनमें उनके बल्ले से 66.10 के एवरेज और 102.84 के स्ट्राइक रेट से अब तक 1917 रन आए हैं। उनके नाम वनडे में 6 शतक और 9 अर्धशतक हैं। ऐसे में वनडे में उनका टीम में होना बेहद जरूरी है। वहीं 11 टी20 इंटरनेशनल में शुभमन गिल ने 11 मैचों में 30.40 के एवरेज से 304 रन बनाए हैं। वहीं 18 टेस्ट की 33 पारियों में गिल ने 32.20 के एवरेज से 966 रन बनाए हैं।

डेंगू के लक्षण क्या हैं?

डेंगू की स्थिति में तेज बुखार के साथ-साथ कई तरह के लक्षण दिखते हैं, जिसके सामने आने के बाद आपको तुरंत ब्लड टेस्ट की जरूरत होती है। आइए जानते हैं इसके कुछ लक्षण

आंखों का लाल दिखना
आंखं में तेज दर्द सा महसूस होना
मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में काफी दर्द होना
जी मिचलाना और उल्टी लगना
ग्रंथियों में सूजन
स्किन पर लाल चकत्ते होना
बुखार 102 डिग्री से 104 डिग्री तक पहुंचना
गंभीर स्थिति में प्लेटलेट्स काउंट काफी ज्यादा गिर जाता है।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

 

World Cup 2023: वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में इंग्लैंड के पसीने छुड़ाने वाले रचिन रवींद्र का राहुल द्रविड़ और सचिन तेंडुलकर से क्या है कनेक्शन?
World Cup 2023: वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा, डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र के शानदार शतक
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।