Lucknow News: अखिलेश पर तीखा प्रहार विरासत में गद्दी तो मिल सकती है मगर बुद्धि नहीं

अखिलेश यादव व नंद गोपाल नंदी

Lucknow News: यूपी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सपा के मुखिया अखिलेश यादव पर एक ट्वीट से रिप्लाई करते हुए हमला बोला है। जिसमें मंत्री ने कहा, कि विरासत में गद्दी तो मिल सकती है मगर बुद्धि नहीं। आपको बता दें, कि अखिलेश यादव ने कहा है कि बस का किराया 24 प्रतिशत बढ़ाकर भाजपा सरकार इन्वेस्टमेंट समिट का खर्च जनता की जेब से निकालना चाहती है।

योगी के मंत्री ने ट्वीट कर दिया जबाव?

मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने ट्वीट से करारा जबाव देते हुए लिखा, कि अखिलेश जी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई मिलेगी और प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। आपकी दृष्टिहीन और दिशाहीन सपा सरकार में जनता की गाढ़ी कमाई सैफई महोत्सव में किस तरह लुटाई जाती थी, ये प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है।

मंत्री नन्दी ने आगे लिखा, कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री होकर ऐसी बेतुकी और बुद्धिहीन बातें बताती हैं कि विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं। अच्छा होगा अपने गिरेबां में झांकिये और प्रदेश को सालों तक अंधेरे में रखने के अपराध का पश्चाताप करते हुये प्रदेश की जनता से माफी मांगिये। आगे ये भी लिखा, कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार ने यूपी में लूटपाट मचाई है। आम आदमी के हिस्से का पैसे का बंदरबाट इन सरकारों में किया गया। योगी सरकार सिर्फ विकास के एजेंडे पर आगे बढ़ रही है।

Lucknow News: आपको बता दें, कि मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी प्रयागराज की दक्षिणी सीट से विधायक हैं। वह योगी सरकार में दूसरी बार मंत्री हैं। नंदी का समोसे बेचने से शुरू हुआ जीवन आज मेहनत के बल पर उनके पास आज करीब 250 करोड़ की सम्पत्ति है। वर्तमान में वे औद्योगिक विकास मंत्री हैं और ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सुमिट 2023 लखनऊ के लिए देश और विदेशों के दौरे पर हैं।

ये भी पढ़ें..

Braj Holi 2023: बरसाना की लट्ठमार होली से लेकर जानें ब्रज के सभी रंगोत्सव की तिथियां

Brijbhumi: योगी सरकार को ब्रजवासियों की खुली चुनौती, बोले- परिक्रमा मार्ग बदला गया तो करेंगे सामूहिक धर्म परिवर्तन

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।