Asia Cup 2023: बाबर और इफ्तिखार ने लगाया शतक, पाकिस्तान ने नेपाल को बुरी तरह रौंदा पढ़िए पूरी रिपोर्ट

nepalvspak

Asia Cup 2023:  एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हरा दिया है। नेपाल के सामने जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 23.4 ओवर में महज 104 रनों पर सिमट गई। इस तरह बाबर आजम की टीम ने बड़ी जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 342 रन बनाए पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने शानदार शतक बनाया।

इस जीत से पाकिस्तान ने 2 अंक अर्जित कर लिए है। बाबर की टीम अब अपने दूसरे मैच में 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी। दूसरा मैच भारतीय टीम के साथ खेलना है। यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाएगा

बाबर और इफ्तिखार ने 214 रन की साझेदारी 

Asia Cup 2023:  कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद की शतकीय पारियों और दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 342 रन बनाए दोनों देशों के बीच यह पहला वनडे मैच है और पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने नेपाल के गेंदबाजों की अनुभवहीनता का पूरा फायदा उठाया।

नेपाल के फील्डर्स ने खराब प्रदर्शन कर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को 25 से 30 अधिक रन बनाने का मौका दिया बाबर ने 131 गेंद की पारी में 14 चौके और चार छक्के की मदद से 151 रन बनाए जबकि इफ्तिखार ने 71 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 109 रन बनाए।

इफ्तिखार का यह पहला वनडे शतक है, वही बाबर सबसे कम पारियों में 19 शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए। बाबर ने अपने 19वें शतक तक पहुंचने के लिए 104 मैच और 102 पारी इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हासिम अमला के नाम था जो 104 पारी में इस मुकाम पर पहुंचे थे इस सूची में भारत के करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. कोहली 124 पारियों मे अपना 19वां वनडे शतक लगाया था।

नेपाल की बैटिंग रही फेल

Asia Cup 2023:  पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी का सामना करना नेपाल के लिए मुश्किल माना जा रहा था और हुआ भी वैसा ही। पहले ही ओवर में लगातार दो चौके खाने के बाद शाहीन अफरीदी ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए। उन्होंने कुशल भुरटेल (8) और कप्तान रोहित पौडेल (0) को आउट किया। दूसरे ओवर में आसिफ शेख (5) नसीम शाह का शिकार बन गए। चौथे विकेट के लिए आरिफ शेख और सोमपाल कामी ने कुछ साहस दिखाया।

दोनों के बीच 59 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन आरिफ (26) हरिस राउफ की गेंद पर बोल्ड हुए और नेपाल की पारी पटरी से फिर उतर गई। 73 रनों पर चौथा विकेट खोने वाली नेपाल की टीम 104 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 4 जबकि अफरीदी और राउफ ने 2-2 विकेट लिये।
नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने दो जबकि करण केसी और संदीप लामिछाने ने एक-एक विकेट लिया।

Asia Cup 2023:  पाकिस्तान के लिए सबसे तेज वनडे शतक:

37 गेंद- शाहिद अफरीदी vs SL (1996)
45 गेंद- शाहिद अफरीदी vs IND (2005)
53 गेंद- शाहिद अफरीदी vs BAN (2010)
61 गेंद- शरजील खान vs IRE (2016)
67 गेंद- बासित अली vs WI (1993)
67 गेंद- इफ्तिखार अहमद vs NEP (2023)

एशिया कप में सबसे तेज शतक

खिलाड़ी गेंद खिलाफ साल
शाहिद अफरीदी 53 BAN 2010
सनथ जयसूर्या 55 BAN 2008
सुरेश रैना 66 हॉन्गकॉन्ग 2008
इफ्तिखार अहमद 67 नेपाल 2023

 Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Oppositon Meeting in Mumbai: महागठबंधन की बैठक को लेकर भाजपा नेता संबित पात्रा का कांग्रेस पर तंज,कांग्रेसी मिसाइल नहीं हो पाएगी लांच
PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी के 73वें जन्मदिवस पर देश भर में सेवा पखवाड़ा का आयोजन करेगी बीजेपी, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।