Cricket: टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद शमी के सामने लगे जय श्री राम के नारे, रोहित बोले मुझे नहीं पता क्या हुआ

क्रिकेट टेस्ट मैच

Cricket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया। भारत ने सोमवार को खत्म हुए टेस्ट मैच के बाद यह सीरीज 2-1 से जीत ली है। मैच के दौरान एक घटना ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। मैदान में मौजूद भीड़ ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के सामने जय श्री राम के नारे लगाए। मैच के बाद जब कैप्टन रोहित शर्मा से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

अहमदाबाद स्टेडियम में लगे जय श्री राम के नारे

Cricket: नारेबाजी की घटना टेस्ट के पहले दिन हुई, जब ब्रेक चल रहा था। मो. शमी चेतेश्वर पुजारा, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार, शुभमन गिल, उमेश यादव और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के साथ बाउंड्री के करीब मौजूद थे। स्टैंड्स में मौजूद दर्शक भारतीय टीम की हौसलाफजाई कर रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए। थोड़ी देर नारे लगाने के बाद भीड़ ने शमी का नाम लेना भी शुरू कर दिया। एक व्यक्ति ने आवाज लगाई- शमी.. जय श्री राम।

रोहित शर्मा ने जताई अनभिज्ञता

Cricket: रोहित शर्मा ने कहा, कि मैं शमी के लिए जय श्री राम के नारे से बिल्कुल अनजान हूं। मैंने इसे पहली बार ही सुना है। मुझे नहीं पता कि वहां क्या हुआ है। मैच पर रोहित ने कहा, कि हमारे सामने चुनौतियां आईं, लेकिन हमने डट कर उसका जवाब दिया। पहले दो टेस्ट हमारे लिए खास रहे हैं। मुझे लगता है, कि दिल्ली टेस्ट मैच कुछ ऐसा था जिस पर मुझे वास्तव में गर्व है। हम उस गेम में बहुत पीछे थे और उस स्थिति से वापसी करने के लिए जो हमने जो एटीट्यूड दिखाया, वह सही था।

ये भी पढ़ें..

Cricket News: शतक जड़ते ही विराट चूमते हैं लॉकेट, अनुष्का हो जाती हैं खुश

Up News: सरकार को कोर्ट का झटका, 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती की चयन सूची को किया रद्द

https://youtu.be/hbCOa_ie_PM

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।