IND VS NZ: वर्ल्ड कप में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 साल बाद रचा इतिहास, लगातार 5वीं जीत में छाए शमी-विराट

IND VS NZ: विश्वकप 2023 में प्रचंड फॉर्म में चल रही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। इसी के साथ जहां टीम इंडिया ने 20 साल का सूखा खत्म किया। वहीं, 2019 विश्वकप सेमीफाइनल का बदला पूरा किया। न्यूजीलैंड की इस टूर्नामेंट में पहली हार है। दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला में 274 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने विराट कोहली की 95 रनों की पारी से 12 गेंद पहले मैच जीत लिया। हालांकि, फैंस निराश तब हुए जब विराट कोहली अपने 49वें शतक से चूक गए।

IND VS NZ:  इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 130 रन डेरिल मिचेल ने बनाए। रचिन रवींद्र ने 75 और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा सिर्फ विल यंग (17 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला।

IND VS NZ:  भारत के लिए विराट कोहली ने 95 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 46 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 39 रन बनाए। श्रेयस ने 33, राहुल ने 27 और गिल ने 26 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए। वहीं, बोल्ट-हेनरी और सैंटनर को एक-एक विकेट मिला।

पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई

IND VS NZ: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को इस जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा “न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई! यह टीम का शानदार प्रयास था, जिसमें सभी ने योगदान दिया। मैदान पर समर्पण और कौशल अनुकरणीय था।”

अंक तालिका में टॉप पर भारत

IND VS NZ:  इस जीत के साथ भारतीय टीम के पास 10 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में भारत शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं, न्यूजीलैंड को पहली हार झेलनी पड़ी है और यह टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और फिर चेज मास्टर विराट कोहली हीरो रहे, जिन्होंने कई धांसू रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। शमी 5 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले भारतीय

2 – मोहम्मद शमी
1 – कपिव देव
1 – वेंकटेश प्रसाद
1 – रोबिन सिंह
1 – आशीष नेहरा
1 – युवराज सिंह

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

44 – जहीर खान
44 – जवगल श्रीनाथ
36 – मोहम्मद शमी
31 – अनिल कुंबले
29 – जसप्रीत बुमराह
28 – कपिल देव

इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी,

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, विल यंग।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

NED VS SL: विश्व कप में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया, श्रीलंका ने खोला खाता
Madhya Pradesh Election 2023: भाजपा ने 5 वीं सूची में जारी किया 92 प्रत्याशियों का नाम, चली गई आधे विधायकों की कुर्सी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।