PAK VS AFG: पाकिस्तान और अफगानितान के बीच आज चेन्नई में होगा मुकाबला, किसकी होगी जीत पढ़िए पूरी रिपोर्ट

PAK VS AFG: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की क्रिकेट टीम पर आईसीसी विश्व कप 2023 में लगातार तीसरी हार का खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान का सामना सोमवार को अफगानिस्तान से होगा। दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी। अफगानिस्तान की टीम इस विश्व कप में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर चुकी है। अब उसकी नजर पाकिस्तान के खिलाफ भी जीत दर्ज करने की होगी।

PAK VS AFG: वहीं टूर्नामेंट की बात करें तो अब तक पाकिस्तान ने 4 मे 2 मुकाबले जीत लिए हैं, जिसके बाद टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है। जबकि, अफगानिस्तान सिर्फ 1 जीत के साथ टेबल में 10वें यानी आखिरी स्थान पर काबिज़ है।

PAK VS AFG: चेन्नई के एमए चिदंबर स्टेडियम की पिच की सतह काफी धीमी है। इस वजह से चेपॉक में स्पिनर्स का बोलबाला रहता है, लेकिन इस मैदान पर बल्लेबाज भी मदद मिलती है। चेपॉक स्टेडियम में टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं। इस मैदान पर पहले पारी का औसत स्कोर 237 रनों का है।

एमए चिदंबरम के वनडे रिकॉर्ड

PAK VS AFG: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक कुल 25 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने 10 बार जीत दर्ज की है। हालांकि 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों की अच्छी लय में और यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है।

हेड टू हेड आंकड़े

PAK VS AFG: पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच 7 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें से सातों मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। अफगानिस्तान कोई मुकाबला नहीं जीत पाई है। अफगानिस्तान की टीम इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पहली वनडे जीत भी दर्ज करना चाहेगी। वैसे अफगानिस्तान से इंग्लैंड के खिलाफ जो प्रदर्शन किया था, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान की टीम कड़ी चुनौती पेश कर सकती है।

आज सोमवार को चेन्नई में बारिश के आसार है, हालांकि उतने नहीं कि मैच रद्द हो जाए लेकिन संभावनाएं बनी रहेंगी कि बारिश मैच में खलल डाल सकती है। सुबह 8 से 10 बजे के बीच बारिश हो सकती है, इसकी 10 प्रतिशत संभावना है लेकिन मैच के बीच में ये संभावना घटकर 5 प्रतिशत रह जाएगी। नमि 85 प्रतिशत रहेगी और हवाएं 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेंगी।

PAK VS AFG: पाकिस्तान और अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

IND VS NZ: वर्ल्ड कप में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 साल बाद रचा इतिहास, लगातार 5वीं जीत में छाए शमी-विराट
NED VS SL: विश्व कप में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया, श्रीलंका ने खोला खाता

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।