NED VS SL: विश्व कप में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया, श्रीलंका ने खोला खाता

NED VS SL: श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 19वां मुकाबला शनिवार 21 अक्टूबर को खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने अपना खाता खोला और डच टीम को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। शुरुआती तीन मुकाबलों में हारने के बाद अब इस टीम ने पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला है। अगर नीदरलैंड की बात करें तो चौथे मैच में उनकी यह तीसरी हार है। हालांकि, पिछले मैच में इस टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था लेकिन यहां टीम हार गई।

NED VS SL: पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने 262 रन बनाए। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 70 रन और वैन बीक ने 59 रन की पारी खेली। दिलशान मदुशंका और राजिथा को चार-चार विकेट मिले। वहीं महीश तीक्षाना ने 10 ओवर में सिर्फ 44 रन देकर 1 विकेट लिया।

NED VS SL:  वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए पथुं निसांका ने 54 रन की पारी खेली। बाद में सदीरा समरविक्रमा ने नाबा 91 रन बनाए। आर्यन दत्त ने तीन विकेट लिए। इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका को पहली जीत नसीब हुई।

NED VS SL: प्वाइंट टेबल में 9वें नंबर पर पहुंची श्रीलंका

श्रीलंका को इससे पहले साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी। इस जीत के साथ श्रीलंका की टीम को पहले 2 अंक मिल गए हैं। वहीं पॉइंट्स टेबल में भी अब यह टीम 10वें स्थान से 9वें स्थान पर आ गई है। तो अफगानिस्तान को अब 10वें स्थान पर खिसकना पड़ा है। नीदरलैंड की टीम इस लिस्ट में 8वें स्थान पर है।

नीदरलैंड्स की प्‍लेइंग 11 – विक्रमजीत सिंह, मैक्‍स ओ डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा निडामनुरु, स्‍कॉट एडवर्ड्स (कप्‍तान), सीब्रांड एंजेलब्रेच्‍ट, रोएलफ वान डर मर्व, लोगान वान बीक, आर्यन दत्‍त और पॉल वान मीकेरन।

श्रीलंका की प्‍लेइंग 11 – पाथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्‍तान), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्‍वा, दुशान हेमंत, चमिका करुणारत्‍ने, महीश थीक्षणा, कसुन रजित और दिलशान मदुशंका।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Madhya Pradesh Election 2023: भाजपा ने 5 वीं सूची में जारी किया 92 प्रत्याशियों का नाम, चली गई आधे विधायकों की कुर्सी
Israel-Hamas War: नयी सुरक्षा नीति कायम करने की योजना बना रहा है इजरायल, हमास के खात्मा के बाद अब गाजा में होगा नया शासन स्थापित

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।