Loksabha Election 2024: सपा और आरएलडी के बीच लोकसभा सीटों को लेकर हुई सहमति, RLD को मिलेगी ये 7 सीटें

Loksabha Election 2024: यूपी से वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और आरएलडी में समझौते की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडिया गठबंधन के तहत राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला हो गया है। खबरें हैं कि समाजवादी पार्टी (सपा) यूपी में रालोद को 7 सीटें देगी। इसका मतलब साफ है कि रालोद यूपी में 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी

Loksabha Election 2024: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जयंत के साथ अपनी फोटो शेयर कर एक्स पर लिखा है कि,”राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं!” वहीं अखिलेश यादव की इस पोस्ट पर रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा है कि,”राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें!”

इन 7 सीटों पर लड़ेगी आरएलडी

Loksabha Election 2024: समझौते के मुताबिक, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 7 लोकसभा सीटें आरएलडी को दे रही है। उनमें बागपत, मथुरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा और कैराना लोकसभा सीट आरएलडी के खाते में जाने की चर्चा है। ज्यादातर पश्चिमी यूपी की सीटों पर आरएलडी के साथ सहमति बनी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी के बीच बातचीत के बाद सहमति बनी है।

65 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है सपा

Loksabha Election 2024: आपको बता दें कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं। सपा सुप्रीम अखिलेश पहले ही कह चुके हैं कि यूपी में इंडिया गठबंधन को समाजवादी पार्टी ही लीड करेगी। इसके साथ ही सपा यूपी की 65 सीटों पर चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रही है। सपा की कोशिश है कि कांग्रेस और आरएलडी को 15 सीटों पर मना लिया जाए।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Ram Mandir Pran Pratishta: रामलला की पहली पूर्ण मूर्ति की तस्वीर आई सामने, चेहरे पर मधुर मुस्कान और माथे पर तिलक
UP News: अलीगढ़ के मदरसे में भी गूंजेंगे राम नाम के नारे, 22 जनवरी को होंगे भजन कीर्तन

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।