Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस मुख्यालय पर आतंकी हमला, तीन पुलिसकर्मियों की मौत

Pakistan: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में शुक्रवार को एक क्षेत्रीय पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले में कम से कम 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। 3 दिन पहले, इसी क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में 23 सैनिकों की मौत हो गई थी। समाचार पत्र डॉन की एक खबर के मुताबिक हमला खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले में पुलिस लाइन पर हुआ।

Pakistan: अखबार ने टैंक जिला पुलिस अधिकारी इफ्तिखार शाह के हवाले से कहा कि एक आतंकवादी ने खुद को बम से उड़ा लिया और एक बड़ा हमले को टाल दिया गया।उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में मौजूद सभी टुकड़ियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है तथा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Pakistan: हमले की जिम्मेदारी एक नए आतंकवादी समूह अंसारुल जिहाद ने ली है। यह हमला तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के 3 दिन बाद हुआ है। टीटीपी के हमले में 23 सैनिकों की मौत हो गई थी जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

खैबर पख्तूनख्वा क्यों है आतंकियों के निशाने पर?

Pakistan: पाकिस्तान सरकार के साथ प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का संघर्ष विराम नवंबर, 2022 में खत्म हुआ था, जिसके बाद से यहां आतंकी हमले बढ़ गए हैं, खासकर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में।

TTP से अलग हुए कई अन्य आतंकवादी संगठन भी हमले करने में आगे हैं और वे लगातार इनकी जिम्मेदारी भी ले रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा TTP का गढ़ माना जाता है। मामले में पाकिस्तान सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

3 दिन पहले धमाके में हुई थी 23 की मौत

Pakistan: 3 दिन पहले भी खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले के द्राबन इलाके में पुलिस थाने को आत्मघाती हमले में निशाना बनाया गया था। इसमें 23 जवानों की मौत हुई थी, जबकि 30 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे।हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (TTP) ने ली, जो अफगानिस्तान से संचालित होता है।खैबर पख्तूनख्वा में इससे पहले 27 नवंबर और 11 नवंबर को भी बड़े आत्मघाती हमले हो चुके हैं।

4 नवंबर को पाकिस्तान वायु सेना के ट्रेनिंग बेस पर हुआ हमला

Pakistan: पाकिस्तान में कुछ बड़े हमलों के पीछे टीटीपी आतंकी संगठन का हाथ रहा है। 4 नवंबर को टीजेपी उग्रवादियों ने लाहौर से लगभग 300 किलोमीटर दूर पाकिस्तान वायु सेना के मियांवाली ट्रेनिंग एयर बेस पर हमला किया गया। इस हमले में तीन जमीनी विमान क्षतिग्रस्त हो गए।

आतंकवादियों ने पाकिस्तान में सुरक्षा और सैन्य प्रतिष्ठानों पर लगातार हमले किए हैं।वहीं सितंबर 2015 में तालिबान बंदूकधारियों ने पेशावर के उत्तर-पश्चिमी शहर के करीब बडाबेर हवाई अड्डे पर हमला करके एक मस्जिद में 16 उपासकों सहित 29 लोगों की हत्या कर दी थी।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

MSD: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की 7 नंबर जर्सी रिटायर, बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला
Sardar Patel: पीएम मोदी और सीएम योगी सहित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।