PAK VS AUS: दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

PAK VS AUS: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में एक बार फिर से पाक टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने अब सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है।

PAK VS AUS: दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। 317 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम चौथे दिन ही 237 रन पर ऑल आउट हो गई।

पहली पारी का हाल

PAK VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 318 रनों का स्कोर खड़ा किया था। मार्नस लाबुशेन ने 63 और उस्मान ख्वाजा ने 42 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से आमेर जमाल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए।

जवाब में पाकिस्तानी टीम अपनी पहली पारी में 264 रन ही बना पाई। अब्दुल्लाह शफीक ने 62 और कप्तान शान मसूद ने 54 रन बनाए। कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने पांच और नाथन लायन ने चार विकेट हासिल किए। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 54 रनों की उपयोगी लीड मिली।

दूसरी पारी का हाल

PAK VS AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी इनिंग में 262 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दूसरी पारी में मिचेल मार्श ने 96 रनों का उपयोगी योगदान दिया। इसके अलावा एलेक्स कैरी (53) और स्टीव स्मिथ (50) ने भी उपयोगी पारी खेलीपाकिस्तान की ओर शाहीन आफरीदी और मीर हमजा ने चार-चार विकेट लिए।

मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही थी। अब्दुल्ला शफीक 4 रन और इमाम उल हक 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान शान मसूद ने बाबर आजम के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी निभाई। मसूद ने 71 गेंद में 60 रन की पारी खेली।

वहीं, बाबर आजम 79 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए। बाबर के आउट होते ही विकेट की झड़ी लग गई। सऊद शकील 24 रन, मोहम्मद रिजवान 35 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, आगा सलमान ने अर्धशतक लगाकर कुछ समय तक पाकिस्तान की उम्मीदों को जरूर जिंदा रखा, लेकिन हार को नहीं टाल सके।

आमिर जमाल, शाहीन अफरीदी और मीर हमजा खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस पांच विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क को चार विकेट मिले। जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला।

पाकिस्तान के सामने मेलबर्न टेस्ट जीतने का सुनहरा मौका था। लक्ष्य 317 रन का था, जिसे बनाने के लिए उसके पास पूरे 2 दिन थे। लेकिन, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान की सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई।

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 360 रन से हराया था। दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट सिडनी में 3 से जनवरी 2024 से खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम एक बार भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है।

पाकिस्तान के 18 रन के अंदर गिरे 5 विकेट

PAK VS AUS: मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान एक समय जीत की ओर बढ़ता दिख रहा था, लेकिन पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के कहर बरपाती गेंदों के सामने उसके पुछल्ले बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। पाकिस्तान के आखिरी पांच विकेट महज 18 रन के भीतर गिरे।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पहली पारी की तरह दूसरी में भी 5 विकेट झटके। 10 विकेट लेने वाले पैट कमिंस प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने पहली पारी में 48 और दूसरी में 49 रन देकर 5-5 विकेट हासिल किए। मिचेल स्टार्क ने भी दूसरी पारी में 4 शिकार किए। पहली पारी में उनके हाथ खाली रहे थे।

28 साल से लगातार हार रहा पाकिस्तान

PAK VS AUS: देखा जाए तो पाकिस्तानी टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर यह लगातार 16वीं हार है। इससे पहले पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर आखिरी टेस्ट जीत साल 1995 में मिली थी।

तब वसीम अकरम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी टेस्ट मैच मे74 रनों से मात दी थी। यानी पाकिस्तानी टीम ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 28 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है।

PAK VS AUS: दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्तान- इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा, आमिर जमाल, साजिद खान।

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Nitish Kumar Elected Party President: बिहार सीएम पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज, कहा- “नीतीश कुमार प्राइवेट लिमिटेड पार्टी…”
Uttar Pradesh: संभल में 3 भाइयों ने क्यों लगाई फांसी, जाने क्या है पूरा मामला?

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।