Maratha Reservation: महाराष्ट्र में आंदोलन के चलते लगा कर्फ्यू , कई जिलो में हालात गंभीर; इंटरनेट सेवाएं बंद

Maratha Reservation: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मराठा संगठन आक्रामक दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ जहां मनोज जरांगे पाटिल अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य के तमाम हिस्सों में आक्रामक आंदोलन चल रहा है। पिछले डेढ़ महीने में 14 लोग सुसाइड कर चुके हैं। लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

Maratha Reservation: नेताओं के घरों और कार्यालयों को निशाना बनाया जा रहा है और आगजनी की गई है, जिसके बाद 49 लोगों को गिरफ्तार किया है और शांति कायम रखने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है, जिसमें अभी तक ढील नहीं दी गई है। महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है ताकि इसका समाधान निकाला जा सके, कहा जा रहा है कि आज फैसले का दिन है।

मराठा आंदोलन पर क्या बोले नेता?

Maratha Reservation: मनोज जरांगे का कहना है कि आज फैसला नहीं हुआ तो वह जल त्याग देंगे। चाहे राज्य सरकार ने जो भी निर्णय लिया, कोई भी निर्णय हमें स्वीकार नहीं है। हमने सभी मराठों के लिए आरक्षण मांगा जो नहीं हुआ। अगर ये मांगें पूरी नहीं हुईं तो मैं आज शाम से पानी पीना बंद कर दूंगा। मुझे ऐसा लगता है कि सरकार चाहती है कि कानून-व्यवस्था बनी रहे। सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

वे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन रोक रहे हैं। उन्हें ऐसा करना बंद कर देना चाहिए। यदि एक भी निर्दोष युवक पर पुलिस केस दर्ज किया जाता है, मैं खुद बीड में पुलिस कलेक्टर के पास जाऊंगा। फिर मेरे पीछे न जाने कितने लोग आ जायेंगे।

मराठा आदंलोन पर संजय गायकवाड़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, ‘मराठा समाज को मिलने वाले आरक्षण के बीच अगर कोई आएगा तो उसके गले का खून पी जाऊंगा, फाड़कर खा लूंगा, जान ले लूंगा उसकी’।

चार युवकों ने किया आत्महत्या का प्रयास

Maratha Reservation: बता दें कि चार लोगों ने मराठा समुदाय को ओबीसी आरक्षण दिलाने और जारांगे के समर्थन के लिए आत्महत्या का प्रयास किया। शुरुआत में 26 साल के युवक रंजीत मंजारे ने जहरीली दवा खा ली। इसके बाद, रंजीत मंजरे के समर्थन में दीपक पाटिल, योगेश मंजरे और प्रशांत मंजरे ने अस्पताल परिसर में यह जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। चारों का देवगांव के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मराठा आंदोलन की मांग को लेकर सत्ता स्तर पर भी टकराव जारी है। बुधवार को जब सर्वदलीय बैठक बुलाई गई तो मराठा विधायकों ने मंत्रालय के अंदर मुख्य द्वार बंद कर नारेबाजी की। विशेष सत्र बुलाने और मराठा आरक्षण देने की मांग रखी।

मंत्रालय में प्रदर्शन कर रहे सभी विधायक हिरासत में

Maratha Reservation: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन जारी है। कार्यकर्ता मनोज जारंगे भी कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इस बीच मंत्रालय के गेट पर भी कई विधायक प्रदर्शन कर रहे थे। अब खबर सामने आ रही है कि मुंबई मंत्रालय में प्रोटेस्ट कर रहे सभी विधायकों को हिरासत में ले लिया गया है और मंत्रालय का ताला खोल दिया गया है।

 

हिंसा फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई- फडणवीस

Maratha Reservation: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि बीड में जो घटना हुई उसका समर्थन नहीं किया जा सकता। मराठों को आरक्षण देने को लेकर सरकार बहुत सकारात्मक है। कुछ लोग हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कड़ी कार्रवाई होगी। कुछ लोगों की पहचान की गई है। उन्हें सभी सीसीटीवी फुटेज मिले हैं और इसमें दिखाई देने वाले व्यक्तियों ने लोगों को जिंदा जलाने का प्रयास किया है. आईपीसी की धारा 307 के तहत, कार्रवाई की जाएगी।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

PAK VS BAN: बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर, पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाने का सपना बरकार
SA VS NZ: वनडे में 4 साल बाद भिड़ेंगे न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका, बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाज करेंगे कमाल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।