Bharat Jodo Nyay Yatra: एमपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज आखिरी दिन, खड़गे बोले- पीएम मोदी झूठों के सरदार

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज मध्यप्रदेश में पांचवां और आखिरी दिन है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 53वां दिन है। धार जिले के बदनावर में जनसभा हो रही है। इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी आदिवासियों को वनवासी कहना शुरू कर दी है।

क्या बोले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि,”उन्होंने (भाजपा) आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहना शुरू कर दिया है। आदिवासी का मतलब वो व्यक्ति जो इस जमीन का सबसे पहला मालिक था। ये लोग नहीं चाहते कि आपको पता चले लेकिन ऐसा समय था जब इस पूरे देश में आदिवासी रहते थे। क्योंकि अगर वे (भाजपा) आपको आदिवासी कहेंगे तो उन्हें आपको जंगल, जल और ज़मीन का अधिकार देना पड़ेगा।

उज्जैन जिले के इंगोरिया से शुरू भारत जोड़ो न्याय यात्रा

आपको बता दें कि, भारत जोड़ो न्याय यात्रा उज्जैन जिले के इंगोरिया से शुरू हुई थी। ऐसे में हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट प्रभावित लोग राहुल गांधी से मिलने पहुंचे हैं। बुधनी-इंदौर रेलवे लाइन के लिए जिन किसानों की जमीनें अधिग्रहित की गई हैं, वे भी राहुल से मिलने आए थे।

क्या बोले कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे?

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने भाषण में मध्य प्रदेश मैं हुए व्यापम घोटाले के का जिक्र करते हुए शिवराज सिंह चौहान और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री को झूठों का सरदार बताते हुए कहा कि पीएम मोदी झूठ बोलते हैं। वह चंद उद्योगपतियों को देश की सम्पत्तियां लूटा थे है। उन्हें ऐसा करने से रोकना होगा और इसके लिए जनता को एकत्रित होकर लड़ना पड़ेगा। जल जंगल और जमीन देश की प्रॉपर्टी है।

देश की जनता का उसमें सबसे पहला हक होता है। मध्य प्रदेश की सरकार ने गरीबों को दिए गए तीन लाखे पट्टे खारिज कर दिए। मोदी शाह सहित भाजपा के बड़े नेता दलित आदिवासियों के घर में खाना खाते थे। देश में जब तक वर्ण व्यवस्था रहेगी, तब तक एससी एसटी के लोगों को बराबरी का हक नहीं मिलने वाला है। हमारी सरकार आई तो पहला काम
जातीय जनगणना करेंगे।

जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव को बताया पर्ची वाला सीएम

PCC चीफ जीतू पटवारी ने सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पर्ची वाला सीएम बताया है। उन्होंने कहा कि, पिछली बार बीजेपी ने हमारे विधायक खरीदकर सरकार बनाई थी। इस बार विधायकों की वोट की बजाय पीएम मोदी और अमित शाह ने पर्ची से सीएम चुना है।

जनता इसका जवाब जरूर देगी। राहुल गांधी ने हरदा ब्लास्ट के प्रभावित परिवारों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी है। साथ ही आश्वस्त किया कि आपको न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी जाएगी।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

A. Raja: द्रमुक नेता ने ‘भारत माता’ और ‘भगवान राम’ पर दिया विवादित बयान, पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा- ऐसे बयान स्वीकार्य नहीं
Agra Metro: पीएम मोदी ने वर्चुअली आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास, सबसे अधिक मेट्रो सेवा वाला पहला राज्य बना यूपी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।