New Year: मथुरा में नववर्ष पर बांके बिहारी की शरण में पहुचेंगे 10 लाख से ज्यादा पर्यटक

Banke Bihari Temple, Vrindavan

New Year: नववर्ष के उत्सव पर मथुरा-वृंदावन के होटल्स, गेस्टहाउस पहले से ही फुल हो चुके हैं। करीब 10 लाख से ज्यादा पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। जो कि वृंदावन के प्राचीन मंदिर बांके बिहारी के दर्शन करेंगे।

मथुरा-वृंदावन में करीब 500 से ज्यादा होटल्स व गेस्ट हाउस हैं और कुछ ट्रस्ट द्वारा बनाये गये स्थान हैं, जो कि 2 जनवरी तक फुल हैं। इसीलिए जो श्रध्दालु मथुरा आने का विचार कर रहे हैं और ठहरने के लिए कमरा बुक नहीं किया है, तो इस सर्द भरे मौसम में मान लो कि रुकने को जगह नहीं मिलेगी।

आपको बता दें, कि पिछले 2 साल से कोविड नववर्ष के उत्सव में बाधा बना हुआ था। इस बार इतनी बड़ी संख्या आ रहे श्रध्दालुओं के आगमन पर प्रतिष्ठानों के स्वामी स्वागत के लिए तैयार हैं। श्रध्दालू बिहारी जी के दर्शन के साथ ही श्री कृष्ण जन्मभूमि व अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।

कोविड के नियमों का भी होगा पालन

चीन में कोरोना की लहर चरम पर है साथ ही अलग-अलग देशों में फैल रहे कोरोना को देखते हुए होटल, गेस्ट हाउस संचालक भी एहतियात बरत रहे हैं। होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी अमित जैन ने बताया, कि दो साल बाद होटल व्यवसाय नए साल के अवसर पर उभरने के आसार हैं।

New Year: हालांकि, उन्होंने कोरोना की बढ़ती दहशत के कारण आशंका जताई कि कहीं इस बार भी श्रद्धालुओं की संख्या कम न रह जाए। अमित जैन ने बताया, कि सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों का होटल, गेस्ट हाउस में पालन कराया जाएगा।

2021 में 3 करोड़ श्रध्दालुओं ने किया था ब्रज का भ्रमण

पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पूरे वर्ष 2021 में ब्रज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2 करोड़ 96 लाख 3 हजार 451 रही। लेकिन, इस वर्ष विदेशी श्रद्धालु बहुत कम आए, यानी कुल 636 विदेशी श्रद्धालु ही ब्रज पहुंचे थे।

New Year: इन श्रद्धालुओं में सबसे ज्यादा संख्या वृंदावन पहुंचने वाले भक्तों की रही। सन 2021 में 1 करोड़ 30 लाख 46 हजार 242 श्रद्धालु वृंदावन पहुंचे थे। पर्यटन विभाग के आंकड़े बताते हैं, कि सन 2021 के दिसंबर महीने में 18 लाख श्रद्धालु आए थे। इस वर्ष यह आंकड़ा 25 लाख तक पहुंचने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें..

HeerabenModi: अनपढ़ हीराबा ने बच्चों को पढ़ाने के लिए धोये थे बर्तन, मोदी से कहा लगता है तुम कुछ अच्छा काम कर रहे हो

80th Birth Anniversary: लड़कियों के खतों को पढ़ाने के लिए नौकर रखने वाले राजेश खन्ना को क्यों आया आखिरी समय में आत्महत्या करने का खयाल

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।