PM Modi: श्री कृष्ण की नगरी में आज आ रहे है पीएम मोदी, मथुरा को मिलेगी आज कई बड़ी सौगात; पढ़िए पूरी रिपोर्ट

PM Modi: कान्हा की नगरी में चौथी बार आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत को दुल्हन की तरह कान्हा की नगरी को सजाया गया है। रोशनी से नहाई नगरी में पीएम की जोरदार अगवानी होगी। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। करीब साढ़े तीन घंटे तक पीएम मथुरा में रहेंगे। ऐसे में शहर को चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। ब्रजवासियों को पीएम से जिले के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की उम्मीद है।

पहली बार कोई पीएम करेगा कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन

PM Modi: पहली बार कोई प्रधानमंत्री श्री कृष्ण जन्मभूमि दर्शन के लिए आ रहे हैं। पीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पीएम मथुरा में तीन घंटे रहेंगे। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंद बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगी।

पीएम मोदी इससे पहले 2014 में नगला चंद्रभान पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली 2017 मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सालय विज्ञान विश्वविद्यालय वेटरिनरी और 2023 में मथुरा आ चुके हैं। इतिहास में पहली कोई प्रधानमंत्री श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के दर्शन करेगा। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह हाई अलर्ट है। कार्यक्रम स्थल के पास होटल, ढाबे व रेस्टोरेंट आदि में चेकिंग लगाई गई है।

प्रधानमंत्री कैंट छावनी स्थित हेलीपैड से श्रीकृष्ण जन्मस्थान जाएंगे। इसलिए पूरे मार्ग को सजा दिया गया है। मछली फाटक से रेलवे मैदान और फिर स्टेट बैंक चौराहा से लेकर बीएसए कालेज और भूतेश्वर कालेज से श्रीकृष्ण जन्मस्थान का मार्ग की छटा अब देखते ही बनती है।

होर्डिंग से पूरा कार्यक्रम स्थल पटा हुआ नजर आ रहा है। शहर के स्टेट बैंक चौराहा, धोली प्याऊ टैंक चौराहा और कचहरी परिसर पर भी विशेष सजावट की गई है। होडिंग में प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री राज्यपाल और समाजसेवियों के फोटो लगे हुए नजर आ रहे हैं।

पीएम दौरे से पहले कॉरिडोर को मिली हरी झंडी

PM Modi: पीएम मोदी के दौरे से पहले ही वृंदावन के बांके बिहारी कॉरीडोर के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी सरकार को हरी झंडी दे दी है। इससे अब बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनने का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट के इस फैसले पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने खुशी जताई है।

बांकेबिहारी के गलियारा के लिए हो सकती अहम घोषणा

PM Modi: हाई कोर्ट ने ठाकुर बांकेबिहारी के गलियारा के लिए हरी झंडी दे दी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र या फिर सीएम योगी आदित्यनाथ अपने संबोधन में इसे लेकर महत्वपूर्ण घोषणा भी कर सकते हैं। इस पर ब्रजवासियों की नजर टिकी है। हाई कोर्ट ने मंदिर प्रबंधन की धनराशि का गलियारा निर्माण में इस्तेमाल न करने की बात कही है, ऐसे में पीएम या सीएम की घोषणा महत्वपूर्ण होगी।

525 वां सन्त मीराबाई का जन्मोत्सव

PM Modi: संत मीराबाई को किताबों में अनेक बार पड़ा होगा लेकिन संत मीराबाई को विश्व पटल पर पहचान दिलाने के लिए सिने स्टार सांसद हेमा मालिनी उनके 525 वां जन्मोत्सव के दिन मीराबाई की भूमिका में प्रस्तुति देंगी। अनेक प्रकार के लगे स्टॉलशहर के रेलवे ग्राउंड में 14 नवंबर से 27 नवंबर तक ब्रजरज उत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ कराए जा रहे हैं। रेलवे ग्राउंड में पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थं विकास परिषद और खादी ग्राम उद्योग द्वारा अनेक प्रकार की स्टाल रेलवे ग्राउंड में लगाई गए हैं।

गुरुवार शाम भाजपा नेताओं की बैठक में तय किया गया कि भाजपा कार्यकर्ता पूरे मार्ग के दोनों ओर खड़े होंगे। जब पीएम और सीएम का काफिला गुजरेगा तो हाथों में पार्टी का झंडा लहराएंगे और काफिले पर पुष्प वर्षा करेंगे। ये क्षण माहौल को खुशनुमा बना देगा। पीएम के मंदिर जाने और फिर वापस ब्रज रज उत्सव में पहुंचने तक धौली प्याऊ से जन्मस्थान मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा पहला T-20 मुकाबला, जाने मौसम और पिच रिपोर्ट
जी-20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी ने आतंकवाद, डीपफेक को बताया समाज के लिए खतरा

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।