IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा पहला T-20 मुकाबला, जाने मौसम और पिच रिपोर्ट

IND VS AUS: वर्ल्ड कप 2023 समाप्त होने के 3 दिन बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। 23 नवंबर से दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला टी20 गुरुवार को आज विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।

IND VS AUS: इस मैच में बारिश का साया है क्योंकि 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में बारिश की संभावना है। हालांकि, मैच के धुलने की संभावना नहीं है, लेकिन शुरुआत होने में देरी हो सकती है।

IND VS AUS: टीम इंडिया की कप्तानी धाकड़ ऑलराउंडर सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के कंधों पर रहेगी। दोनों ही टीमों से कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जो वनडे विश्व कप का हिस्सा थे। बता दें कि भारत ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज साल 2022 के सितंबर महीने में खेली थी। तब ऑस्ट्रेलिया को 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान

IND VS AUS: विशाखापटनम के राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम की पिच एक हिसाब से बैलेंस सतह है, जहां बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ दोनों के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होती है। इसी के साथ पिच पर पेसर और स्पिनर्स दोनों को मदद मिलती है। हालांकि यहां रन चेज करना ज़्यादा ठीक रहता है क्योंकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 67 प्रतिशत मैच जीते हैं।

Weathercom के अनुसार गुरुवार को मैच वाले दिन केवल 10% बारिश की संभावना है। मैच के दौरान बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन बारिश का खलल बेहद मुश्किल है। भारत ने विशाखापत्तनम में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल 14 जून 2022 को खेला था।

IND VS AUS: टी20 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 में 26 मौकों पर एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। भारत ने जहां 15 मैच जीते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया 10 मुकाबलों में विजयी रहा है। इस बीच एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। पिछले पांच टी20 मैचों में तीन बार भारत और दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। इन पांच मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का सर्वोच्च स्कोर 211 है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान, मुकेश कुमार

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

जी-20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी ने आतंकवाद, डीपफेक को बताया समाज के लिए खतरा
Hijack News: तुर्की से भारत आ रहे जहाज पर हुती विद्रोही ने गन पॉइंट पर किया हाईजैक, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।