Ram Mandir Pran Pratishta: जब राम बुलाएंगे, तब परिवार के साथ दर्शन करने जाऊंगी- डिंपल यादव

Ram Mandir Pran Pratishta: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए कई लोगों को निमंत्रण मिला है। वहीं मैनपुरी पहुंची समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बारे में पूछा तो उन्होंने अलग जवाब दिया।

राम मंदिर का निर्माण अच्छी बात है

Ram Mandir Pran Pratishta: समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने राम मंदिर को लेकर कहा कि अच्छा है कि राम मंदिर का निर्माण हो रहा है लेकिन आज भी धरातल पर जो लोगों की समस्या है उसकी ओर सरकार को काम करना चाहिए।

युवा बेरोज़गार हैं। बिना शिक्षा के कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता, अगर सरकार चाहती है कि समाज आगे बढ़े तो गांव-गांव में अच्छी शिक्षा की ओर सरकार को काम करना चाहिए। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के सवाल पर कहा कि आने वाले समय में वह परिवार के साथ अयोध्या जाएंगी।

नहीं मिला निमंत्रण – डिंपल यादव

Ram Mandir Pran Pratishta: मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने आगे कहा कि मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला है। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, जब भगवान बुलाते हैं तभी जाया जाता है। आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि मेरा पूरा परिवार अयोध्या जायेगा।

धर्म का उपयोग राजनीति के लिए नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण अच्छी बात है, लेकिन जो आज भी धरातल पर लोगों की समस्याएं हैं। सरकार को उस ओर कार्य करने की आवश्यकता है।

उन्होने कहा कि आने वाले समय में हम सब परिवार सहित अयोध्या जाएंगे। डिंपल यादव ने कहा कि मैंने शंकराचार्य जी का बयान सुना था और उन्होंने कहा है की मंदिर पूर्ण नहीं है और पूर्ण मंदिर में ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना चाहिए ऐसा शास्त्रों में लिखा गया है इसलिए शंकराचार्य लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

कौन-कौन शामिल होंगे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में?

Ram Mandir Pran Pratishta: विश्व हिंदू परिषद ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन के अगुवा रहे लाल कृष्ण आडवाणी भी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ बीजेपी नेताओं से भी इस समारोह में शामिल होने का आग्रह किया गया है।

उनमें लालकृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गज शामिल हैं, जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन की नीव रखी थी। उनके अलावा अन्य राजनीतिक दल के नेता, फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्रीज के दिग्गज, उद्योग, खेल जगत के हस्तियों के साथ-साथ संतों और विद्वानों को भी आमंत्रित किया गया है।

Written By: Swati Singh 

ये भी पढ़ें..

Haryana: विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले AAP को झटका, अशोक तंवर बीजेपी में हुए शामिल
अयोध्या: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बोली कंगना रनोत, “हमें ईश्वर ने सद्बुद्धि दी है कि इसलिए हम…”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।