UP Politics: अखिलेश यादव के भावी पीएम वाले पोस्टर पर गरमा गई सियासत, कांग्रेस सांसद ने ये बोला

UP Politics: 2024 का लोकसभा चुनाव सियासी माइनो में अहम माना जा रहा है। क्योंकि 2024 का लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश से ही होकर गुजरता है। उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है। जहां से देश का प्रधानमंत्री चुनकर देश का नेतृत्व करता है इस मौके पर अखिलेश यादव की एक होल्डिंग सपा कार्यालय के बाहर लगाई गई जिसमें भाभी प्रधानमंत्री लिखा गया उसके बाद अब सियासी तापमान बढ़ गया है।

UP Politics: इस बीच कांग्रेस सांसद ने बड़ा बयान दिया उन्होंने क्या कुछ कहा है हम आपको विस्तार से नीचे बताते हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल खान एक पोस्ट लगाई जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री के तौर पर नवाज जिसके बाद अब सियासत तेज हो गई। कांग्रेस के सांसद प्रमोद तिवारी ने बड़ा बयान दिया है।

प्रमोद तिवारी ने आजम खान पर क्या प्रतिक्रिया दी

UP Politics: हम आपको बता दें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के जेल जाने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि सपा नेता आज़म खान अपराधी नजर नहीं आते थे। तो उनके साथ अपराधियों जैसा सलूक क्यों किया जा रहा है। पोस्टर लगाने के बाद कांग्रेस संसद में एक बयान जारी किया उसे बयान में कहा कि हर पार्टी के कार्यकर्ता नेता अपने ऐसा बयान बाजी किया करते हैं।

कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसा आज नहीं कई बार से होता आया है। उन्होंने कहा कि इसी भावना के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता माने जाने वाले सपा प्रवक्ता फखरुल खान ने ऐसे ही लगा दिया होगा। क्योंकि हर पार्टी का कार्यकर्ता चाहता है। कि हमारा नेता बढ़कर बढ़ आगे कदम बढ़ाता रहे इस पर बहुत गहराई से जाने की जरूरत नहीं ना ही बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत है। यही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बहुत सारे नेता और तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वोच्च पदों पर देखना और सुनना चाहते हैं हमारे भी कार्यकर्ता नेता अलग-अलग तरीके के पोस्टर बैनर लगाए रखते है।

पोस्टर पर अखिलेश की सफाई

UP Politics: अखिलेश यादव सोमवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में थे। लखनऊ में लगे पोस्टर को लेकर जब अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया। सिर्फ पोस्टर लगाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बनने वाला। अखिलेश ने ये भी कहा कि अगर किसी समर्थक ने पोस्टर लगाया है तो वह वह जो चाहते हैं उसे व्यक्त कर रहे हैं। समाजवादियों का लक्ष्य भाजपा को रोकना है।

Written By: Swati Singh 

 ये भी पढ़ें..

Same Sex Marriage: समलैंगिक विवाह कानून पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ बोले- ‘मैं अपने फैसले पर कायम हूं’
Dussehra: कंगना रनौत दिल्ली के रामलीला में शामिल होकर करेंगी रावण दहन, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।