Adipurush Controversy:क्या विवादित फिल्म आदिपुरुष होगी बैन,इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा सुनवाई

Adipurush Controversy

Adipurush Controversy: फिल्म आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है। रिलीज के बाद से ही जनता की प्रतिक्रिया इस फिल्म को लेकर नकारात्मक आ रही है। फिल्म के डायलॉग से लेकर उसके चित्रण पर अनेक प्रकार के सवाल उठाए जा रहे हैं। फिल्म के डायलॉग को छपरी भाषा में बताया गया था अब फिल्म के डायलॉग बदल दिए गए हैं। जनता इस फिल्म के बैन करने की मांग को लेकर खड़ी है। फिल्म में रामायण को अलग तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश किया गया है। रामानंदसागर की रामायण में काम कर चुके मुख्य किरदारों ने भी अपनी नाराजगी जताई है। हालांकि आदिपुरुष फिल्म को बैन करने वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट मैं आज सुनवाई होगी।

जाने पूरा मामला

Adipurush Controversy: पिछले साल दिसंबर के महीने में आदिपुरुष फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। सोशल एक्टिविस्ट कुलदीप तिवारी और बंदना कुमार ने यह याचिका दायर कराई थी। उनका यह कहना है कि आदिपुरुष फिल्म में रामायण के महत्वपूर्ण पात्रों को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है। मनोज मुंतशिर के द्वारा जो डायलॉग्स लिखे गए हैं। वह बेहद खराब भाषा में बोले गए हैं। जो भारतीय संस्कृति और सभ्यता से बिल्कुल भिन्न है।

Adipurush Controversy: फिल्म की स्टार कास्ट
Adipurush Controversy:  आदिपुरुष फिल्म 600 करोड़ के बजट में फिल्म बनी है। सैफ अली खान, कृति सेनन, प्रभास, फिल्म में मुख्य किरदार की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। कृति सेनन ने सीता माता का किरदार निभाया है।तो वही प्रभास राम का किरदार निभाये हैं। सैफ अली खान लंकेश की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ओम राऊत ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
रविवार तक का आदिपुरुष का कलेक्शन है।

Adipurush Controversy: फिल्म का निर्माण 600 करोड़ में हुआ है । फिल्म को रिलीज हुए रविवार को 10 दिन हो चुके हैं। फिल्म की कुल कमाई अभी 274 करोड़ रही है। फिल्म ने अपने रिलीज के ओपनिंग डेज में अच्छी कमाई की थी । जनता का कहना इस फिल्म को देखने से क्यों जा रहे हैं।

Written By: Juhi Pandit

ये भी पढ़े..

PM Modi: सी-वोटर के सर्वे में लोगों ने बताया, क्यों है मोदी असली ग्लोबल लीडर
By खबर इंडिया स्टाफ