AIMIM: नुपुर शर्मा को लेकर ओवैसी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-2024 में लड़ाएगी लोकसभा चुनाव

AIMIM

AIMIM: मौसम का पारा लगातार गिरता जा रहा है लेकिन इस बीच असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा दिए एक बयान ने देश की राजनिति में नई गरमाहट पैदा कर दी है। लंबे समय से भाजपा से दूर अंडरग्राउंड चल रही नुपुर शर्मा को लेकर हैदराबादी ओवैसी ने भाजपा को घेरते हुए सवाल खड़ा किया?

AIMIM: ओवैसी ने कहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी अपनी निलंबित नेता नूपुर शर्मा को आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली से चुनाव लड़ती हैं तो उन्हें इस बात पर कोई हैरत नहीं होगी। एक इंटरव्यू के दौरान ओवैसी ने नूपुर के खिलाफ भाजपा की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो यकीनी तौर पर भाजपा में वापस आएगी और भाजपा के लिए दिल्ली से चुनाव लड़ेंगी।

बीजेपी निश्चित तौर पर उनका इस्तेमाल करेगी। हालांकि ओवैसी के इस बयान से भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बात करे तो लोगों के लिए 2024 के लोकसभ चुनाव में अभी काफी समय बचा है। लेकिन राजनेताओं ने अभी से 2024 की तैयारियां शुरु कर दी है और सारी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है।

AIMIM: ओवैसी ने तो विपक्षियों को नसीहत देनी भी शुरु कर दी है कि अगर मोदी को हराना है तो विपक्ष को अकजुट होना पड़ेगा। वैसै तो 2019 विपक्ष ने मोदी सरकार को बाहर करने के लिए एक महागठबंधन बनाया था लेकिन गठबंधन अपने उद्देश्य में सफल नहीं हुआ और पूरी तरह से बिखर गया था।

गौरतलब है कि भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जून 2022 में एक समाचार चैनल पर एक बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी करने के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। शर्मा की टिप्पणी के बाद देश भर में भड़की हिंसा में कई लोग मारे गए थे।

उस वक्त ओवैसी ने कहा था कि  “राजस्थान के उदयपुर में सिर कलम करने जैसी घटनाओं की हमेशा निंदा की जानी चाहिए। मैं ‘सर तन से जुदा’ जैसे नारों के खिलाफ हूं और मैं इसकी खुले तौर पर निंदा करता हूं। इस तरह के बयान से हिंसा भड़कती है और मैं हिंसा के खिलाफ हूं।”

AIMIM: हालांकि, विवादत बयान के बाद शर्मा ने माफी मांगते हुए ट्विटर से अपना पोस्ट हटा लिया था और कहा था कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाना नहीं था। शर्मा की माफी पर प्रतिक्रिया देते हुए, ओवैसी ने कहा, “उन्होंने कब माफी मांगी? उन्होंने इससे इनकार किया लेकिन माफी नहीं मांगी और इसका कोई सुबूत नहीं है, लेकिन इसक बात एक वीडियो है, जहां उसने कहा कि अमित शाह ने कहा है कि ‘हम आपके साथ हैं’… उसने दूसरे भाजपा नेताओं के भी नाम लिए थे।’’ ओवैसी ने आगे कहा था कि “एक अंतरराष्ट्रीय समूह द्वारा नूपुर शर्मा के सिर पर इनाम रखा गया है, मैं इस इनाम की निंदा करता हूं।

2022 में एक टीवी चैनल के बहस के दौरान नूपुर शर्मा की टिप्पणियों के बाद देश और विदेश में उसकी आलोचना की गई थी। उसके बयान ने दो समुदायों के बीच कई हिंसक घटनाओं को जन्म दे दिया था। बयान के बाद फैली हिंसा में महाराष्ट्र के उमेश कोल्हे नाम के एक दवा कारोबारी की हत्या कर दी गई थी। वहीं राजस्थान के जोधपुर में भी एक टेलर मास्टर की दो चरमपंथियों ने गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें…

Pakistan Economic Crisis: आर्थिक कंगाली से जूझ रहा पाकिस्तान, श्रीलंका जैसे हुए हालात, आटे को लेकर चली गोलियां
UP News: यूपी पुलिस निकली ब्राह्मण विरोधी, दरोगा ने दी भर-भर के गाली, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।