Aligarh: AMU में काला दिवस मनाने पर भड़के बजरंगदल कार्यकर्ता बोले- “हम सनातन संस्कृति के सम्मान को गिरने नहीं देंगे”

Aligarh

Aligarh: अलीगढ मुस्लिम विश्वविधालय में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद गिराई गई थी उसको लेकर AMU में काल दिवस मनाया गया था। काला दिवस को लेकर पूरा AMU प्रशासन और छात्र विवादों में आ गए थे। उसी को लेकर बजरंग दल से जुड़े छात्रों ने AMU प्रशासन और छात्रों के खिलाफ मौर्चा खोल दिया था। बजरंगदल के जिला सयोंजक गौरव शर्मा ने काला दिवस मनाने को लेकर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यह आंदोलन बजरंगदल का नही था।

उन्होंने ये भी कहा कि इस आंदोलन की पहल भाजपा युवा मोर्चा के नेता सौरभ चौधरी ने की थी। हालांकि, बजरंगदल हरिगढ़ ने उसका समर्थन किया और बजरंगदल आज भी समर्थन करता है।

Aligarh: बजरंगदल के संयोजक ने कहा कि “जो भी परिस्तिथियाँ बनी हमको ये लगता है कि प्रशासन AMU के दबाब मे है। प्रशासन चाहकर भी सख्त कदम उठाने की स्थति मे नहीं है। लेकिन, बजरंगबल संकल्पबद्ध है जो कि सनातन धर्म संस्कृति के सम्मान को गिरने नही देगा और इसकी लड़ाई जारी रहेगी।

उन्होंने ये भी कहा कि “शासन ने हमे आश्वासन दिया है कि वो शीघ्र विधिक कार्यवाही करेंगे। प्रशासन की ओर से क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र ने प्रतिनिधित्व करते हुए यह आश्वाशन बजरंगदल को दिया है।”

Aligarh: बजरंगदल के जिला सयोंजक गौरव शर्मा ने कहा कि ‘राघवेंद्र  की तरफ  से आश्वासन मिलने के बाद  बजरंगदल ने ये निर्णय लिया कि हम आज इस आंदोलन को स्थगित रखेंगे। आगामी समय मे यदि समुचित कार्यवाही तेज आवाज मे अजान और काला दिवस प्रकरण मे नही हुई तो बजरंगदल पुनः निकट भविष्य मे स्थति की समीक्षा कर आवश्यक निर्णय लेगा।”

Aligarh: आपको बता देें कि गौरव ने कहा कि “हमने आंदोलन स्थगित किया है समाप्त नहीं और इस प्रकरण मे प्रशासन ने जो निर्णय लिया है बजरंगदल उससे संतुष्ट नहीं है। हम पूरी घटना पर असंतोष व्यक्त करते है।क्योंकि जितनी तत्परता हिन्दुुवादियों को दबाने मे लगाई जाती है उतनी राष्ट्रविरोधी,देश के टुकड़े करने वालो के विरुद्ध इतनी तत्परता दिखाएं तो ये स्थति पैदा ही न होगी।

शर्मा ने ये भी कहा कि हमने अपना आंदोलन स्थगित किया है समाप्त नही।हमारी इस प्रकरण मे आज एस.पी सिटी, ए.एस.पी साहब से आज बात हुई कि और क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र जी ने मध्यस्तता कर इस मामले को निपटाया है।

ये भी पढ़ें..

Elon Musk: ट्विटर के वेरिफाइड अकाउंट्स का बदला रंग, एलन मस्क ने लॉन्च किए ये 3 कलर
‘Boycott Pathan’: शाहरूख खान आए सनातन की शरण में माता वैष्णो से ‘पठान’ के लिए लिया आशीर्वाद
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।