Aligarh: धीरेन्द्र शास्त्री ने जताई दिली इच्छा बोले- “अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखवा दीजिए हम जरूर आएंगे” वीडियो संदेश वायरल

dhirendra Shastri

Aligarh: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने अलीगढ़ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हम अलीगढ़ आएंगे, लेकिन उससे पहले अलीगढ़ वासियों से निवेदन है कि अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखवा दिया जाए। धीरेन्द्र शास्त्री का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है कि जब अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखे जाने को लेकर एक मुहिम ‘अलीगढ़ चाहे बदलाव’ के नाम से जोरों पर चल रही है।

अलीगढ़ के हरिदासपुर में पिछले आठ दिनों से चल रही 108 कुंडीय यज्ञ के अवसर पर आयोजित भागवत कथा के अंतिम दिन आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा “श्री श्री 108 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के अंतर्गत हमको भी आमंत्रण प्राप्त हुआ, किंतु वर्तमान समय में हम आने में असमर्थ हैं। व्यासपीठ को दंडवत प्रणाम करते हुए यही कहना है कभी भगवान ने चाहा तो हम आऐेंगे, लेकिन उससे पहले सभी अलीगढ़ वासियों से प्रार्थना है अब इसका नाम हरिगढ़ रख दिया जाए। अलीगढ़ हरि की नगरी हो जाए। हरे आनंद महादेव, फिर हरि की चर्चा करने में बड़ा आनंद आएगा।”

वहीं कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय ने धीरेन्द्र शास्त्री की बात का समर्थन करते हुए अलीगढ़ वासियों से कहा कि वे आज से अभी से सभी अपनी दिनचर्या में हरिगढ़ शब्द का उपयोग करना शुरू कर दें। उन्होंने लोगों से यहां तक कहा कि जब आप गांव से शहर अलीगढ़ के लिए टिकिट लें तो हरिगढ़ के नाम से ही टिकिट लें।

‘अलीगढ़ चाहे बदलाव’

Aligarh: आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज शर्मा के द्वारा पिछले कई महीनों से अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखे जाने को लेकर एक मुहिम  ‘अलीगढ़ चाहे बदलाव’ के नाम से चल रही है। इसकी शुरूआत एडवोकेट नीरज शर्मा ने होली के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की। इसके बाद नीरज शर्मा ने जनसंपर्क कर अभियान से लोगों को जोड़ा साथ ही अभियान को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। हालांकि अभियान को लेकर जिले में लगाए गए होर्डिंग, पोस्टरों को अराजकत्तों के द्वारा फाड़ दिया गया था, जिसे लेकर जिले में सियासत भी गरमा गई थी।

बहरहाल धीरेन्द्र शास्त्री का बयान आने के बाद अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखे जाने की मांग एकबार फिर तेज हो गई है। इससे पहले भी चंडौस, अलीगढ़ में प्रथ्वीराज चौहान की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम ने भी मुहिम का समर्थन करते हुए कहा था कि अलीगढ़ न पहले था और न आगे रहेगा ये हरिगढ़ होके ही रहेगा।

ये भी पढ़ें…

Gadar 2: टीजर रिलीज़ होने पर लोगों ने दिया अपना प्यार, अब फिल्म रिलीज़ होने का कर रहे है इंतजार

China: आखिर क्यों शादी करना नहीं चाह रहे इस देश के युवा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

By Keshav Malan

यह कलम दिल, दिमाग से नहीं सिर्फ भाव से लिखती है, इस 'भाव' का न कोई 'तोल' है न कोई 'मोल'