Iran Hijab Vivad: हिजाब का विरोध करना पड़ा युवक को भारी, 23 साल के युवक को मिली फांसी की सजा

Iran Hijab Vivad

Iran Hijab Vivad: ईरान में कुछ समय से हिजाब को लेकर पुरजोर विरोध हो रहा है और अब ईरान में हिजाब का विरोध करना 23 साल के युवक को भारी पड़ गया। उसको क्या पता था कि हिजाब के विरोध करने की सजा उसको फांसी के रूप में मिलेगी। ईरान की कट्टरवादी सरकार को हिजाब का विरोध करने इतना नागवार गुजरा कि उस 23 साल के युवा जिसका नाम मोहसीन शेखरी है। उसको तत्काल प्रभाव से फांसी की सजा सुना दी।

Iran Hijab Vivad: सरकारी एजेंसी मिजान की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया है कि युवक मोहसीन के खिलाफ गंभीर आरोप है कि उसने तेहरान में एक सड़क को रोका और उसके साथ ही सुरक्षा बल के एक जवान पर हमला किया। जांच के बाद मोहसीन पर लगे आरोपों को सही पाया गया जिसके बाद सरकारी कामकाज में दखलअंदाजी करने के आरोप में युवक को फांसी पर लटका दिया गया।

Iran Hijab Vivad: आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है कि हिजाब विवाद में किसी को फांसी हुई हो या फिर किसी को सजा मिली हो। इससे पहले भी हिजाब का विरोध करने वाले शख्स को रिवोल्यूशनरी कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी। इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के उल्लंघन के आरोप में 5 लोगों को 5 से 10 साल की सजा भी सुनाई गई थी।

ईरान सरकार ने प्रदर्शनकारियों को हंगामा नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि सरकार को ऐसी सख्त सजा देने के लिए आप खुद मजबूर करते है। जानकार बताते है कि फांसी की सजा सरकार इसलिए भी दे रही है कि हिजाब विरोध करने वालों के अंदर डर पैदा हो सके।

Iran Hijab Vivad: मोहसिन शेखरी कौन हैं जिसको मिली फांसी की सजा?

मोहसीन शेखरी पर आरोप है कि उसने हिजाब विरोध को लकर हो रहे प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे थे और पुलिस ने हिजाब विरोध के आरोप में ही 25 सितंबर को हिरासत में लिया था।  कुछ दिन जेल में रखने के बाद तेहरान की क्रांतिकारी अदालत ने मोहसिन शेखरी को दोषी ठहराया और इसके बाद गुरुवार 8 नवंबर को फांसी मोहसीन को फांसी पर लटका दिया।

Iran Hijab Vivad: आपको बता दें कि ईरान में हिजाब विवाद की शुरूआत 16 सितंबर को हो गई थी। जब 22 साल की लड़की महसा अमिनी की हिजाब ठीक ढंग से न पहनने पर ‘मॉरेलिटी पुलिस’ ने बड़ी बेरहमी से मार दिया था  …. उसके बाद एक और महसा जैसी मासूम लड़की जिसका नाम हदीस नजफी भी इन कट्टरपंथियों की भेट चढ़ गई।

ये भी पढ़ें…

Iran Hijab Vivad: हिजाब का विरोध करने वाले को मिली मौत की सजा, रिवोल्यूशनरी कोर्ट ने सुनाया था फैसला
Ind vs Ban: ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ रच डाला इतिहास, विराट ने भी लगाई सेंचुरी
Mp News: विपरित लिंग के व्यक्ति से मिलने पर घबराहट व नपुसंक होने की सताती है चिंता जैसे विवादित प्रश्नों से भरा पत्र किया रद्द
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।