Jammu Kashmir: आतंकवादी सहयोगी इरफान अहमद भट्ट की 14 मरला भूमि बांदीपोरा पुलिस ने की कुर्क पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Jammu kashmir

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर पुलिस की आतंकियों की संपत्ति को सीज करने की मुहिम लगातार जारी है। जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में बांदीपोरा की स्थानीय पुलिस ने बुधवार को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत एक आतंकवादी सहयोगी इरफान अहमद भट्ट की 14 मरला आवासीय भूमि को कुर्क कर लिया है।

Jammu Kashmir: आपको बता दें कि, इस संपत्ति का मालिक लश्कर-ए-तैयबा से जुदा हुआ खुखार आतंकी सहयोगी इरफान अहमद भट की है। जो इस वक्त POK से ऑपरेट कर रहा है। इस कड़ी में आतंक के खिलाफ पुलिस ने फिर बड़ा एक्शन लिया है। 

Jammu Kashmir: जमीन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी सहयोगी इरफान अहमद भट…

Jammu Kashmir: पुलिस ने एफआईआर संख्या 43/2022 के मामले में अष्टेंगू बांदीपुरा में 14 मरला आवासीय भूमि कुर्क की है। भूमि की पहचान आतंकवाद को फैलाने में लिए गए रुपयों के रूप में की गई है। और इसे यूएपीए के तहत संलग्न किया गया था। यह जमीन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी सहयोगी इरफान अहमद भट के परिवार की है। बांदीपोरा पुलिस ने कहा है कि भट का भाई भी साल 2000 में पाकिस्तान में घुसपैठ कर गया था।

Jammu Kashmir: आतंकवादियों को कराता था लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने तीन अप्रैल 2022 को सुरक्षाबलों की सहायता से लश्क ए तैयबा के 5 आंतकियों को गिरफ्तार किया था। उनमें ही इस आतंकवाद सहयोगी की पहचान इरफान अहमद भट्ट इरफान अहमद जान, सज्जाद अहमद मीर और शारिक अहमद मीर के रूप में हुई थी।

पुलिस प्रवक्ता: आतंकवादियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट कराते मुहैया

Jammu Kashmir: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि “इनके पास से चीन निर्मित दो ग्रेनेड और आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुईं थीं। पुलिस के अनुसार ये सभी जिले में सक्रिय आतंकवादियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराते थे।”

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Loksabha Winter Session: नेहरू ने गलती नहीं ब्लंडर किया, उनकी वजह से ही बना POK- अमित शाह
डीएनवी सेंथिलकुमार एस: गौमूत्र बाले बयान को लेकर डीएमके सांसद ने संसद में जताया खेद,कहा- मुझे इसका अफसोस…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।