Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज ने रचा इतिहास, ICC टेस्ट रैंकिंग में बने नंबर 1 खिलाड़ी

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आज उम्दा प्रदर्शन का इनाम मिला है। बुमराह टेस्ट में पहली बार नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्हें 3 स्थानों की छलांग लगा कर 881 अंक कर लिए हैं। उन्होंने अपने ही साथी भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है।

Jasprit Bumrah: विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में बुमराह ने अपनी यॉर्कर से इंग्लैंड की कमर तोड़ दी थी। बुमराह ने इंग्लैंड की बैजबॉल का अपनी धारदार गेंदबाजी से जवाब दिया था।

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह का टेस्ट में नंबर 1 बनना अपने आप में ही बड़ी बात है। वो क्रिकेट इतिहास के इकलौते गेंदबाज हैं जो हर फॉर्मेट में नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज हो चुके हैं। बुमराह वनडे और T- 20 में नंबर 1 बन चुके थे और अब टेस्ट में भी उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है। यही नहीं बुमराह नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग तक पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। वहीं, बल्लेबाजी रैंकिंग में ऐसा कारनामा विराट कोहली ने किया है।

जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रैंकिंग में नंबर 4 पर थे। लेकिन पिछले दो टेस्ट मैचों में बुमराह ने 15 विकेट चटकाते हुए नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। आपको बता दें कि नंबर 1 बनने के साथ ही उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह टॉप पर पहुंचने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी है। इससे पहले बिशन सिंह बेदी, अश्विन और रवींद्र जडेजा रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने में सफल रहे हैं

जल्द होंगे अश्विन के नाम 500 विकेट

Jasprit Bumrah: गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग में बुमराह के बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा हैं। रबाडा ने 851 अंक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। तीसरे नंबर पर भारत के अश्विन मौजूद है। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन ने 3 विकेट लिए थे। अश्विन के पास 500 विकेट लेने का मौका है, उसके लिए उन्हें केवल एक विकेट की दरकार है।

वहीं, चौथे नंबर पर पैट कमिंस हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड मौजूद हैं। श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या टेस्ट रैंकिंग में छठे नंबर पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन सातवें और आठवें नंबर पर नाथन लियोन अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं। वहीं, नौवें नंबर पर जडेजा और 10वें नंबर पर ओली रॉबिन्सन मौजूद हैं।

बुमराह का टेस्ट करियर

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर अबतक कमाल का रहा है। बुमराह ने अब तक 34 टेस्ट मैच खेले जिसमें 155 विकेट चटका चुके है। उनकी गेंदबाजी औसत सिर्फ 20.19 है। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका हर जगह टेस्ट में कमाल प्रदर्शन किया है लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि भारतीय पिचों पर भी इस खिलाड़ी ने सिर्फ 6 मैच में 29 विकेट हासिल कर लिए हैं।

Jasprit Bumrah: एक नजर तीनों फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह के आंकड़े

टेस्ट: 34, विकेट: 155, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 6/27
वनडे: 89, विकेट: 149, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 6/19
टी20आई: 62, विकेट: 74, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 3/11

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Pm Modi In Rajyasabha: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का दिया जवाब, “खरगे जी का जताया विशेष आभार”
Loksabha Election 2024: एनडीए में शामिल होने की मची होड़, चंद्रबाबू नायडू आज करेंगे अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।