Jharkhand: शाहिद अंसारी ने हिंदू नाबालिग लड़की का अपहरण कर जबरन किया निकाह

Jharkhand

Jharkhand: देश में लव जिहाद के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बीते कल 14 नवंबर को दिल्ली के महरौली इलाके से सनसनीखेज का मामला सामने आया। जिसमें, आफताब ने श्रद्धा के चापर से बेरहमी से 35 टुकड़े कर दिए। श्रद्धा के पिता ने आफताब पर लव जिहाद का आरोप लगया है और अब जारीबाग ज़िले में भी लव जिहाद का मामला समाने आया है। जिसमें, शाहिद अंसारी ने एक नाबालिग हिंदू लड़की का जबरन अपहरण करके उसके साथ निकाह करने का मामला सामने आया है।

जब पीड़िता का माँ से बात की तो उसने बताया कि “शाहिद अंसारी 4 तारीख को अपने दोस्तों के साथ आया और हमको डराने, धमकाने लगा। अरबाज और शाहिद अंसारी जबरन हमारी बेटी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए।”

Jharkhand: पीड़िता की माँ के मुताबिक, आरोपी शाहिद की अम्मी-अब्बू अंजुमन कमेटी के सदर हबीब मियां के साथ घर में घुसकर बेटी का निकाह करवाने की धमकी दी थी। पीड़िता की माँ कि माने तो, आरोपितों ने उनके उपर दबाव डाला था  और जब उन्होंने शाहिद का बात नहीं मानी तो उनकी नाबालिग बेटी को जबरन उठा ले जाने की धमकी दी थी।

पीड़ित परिवार की शिकायत में यह भी दर्ज है कि इस दौरान आरोपितों ने पीड़ित परिवार से गांव में बने रहने के लिए हिसाब से रहने को धमकाया था। पीड़िता की मां ने शाहिद अंसारी और उसके साथी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

आपको बता दें कि हिन्दू संगठनों के भूख हड़ताल के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर भारी दबाव पड़ा… जिसके बाद नाबालिग हिंदू लड़की को बेंगलुरु से बरामद किया है और इस बात की जानकारी खुद हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने दी है।

Jharkhand: हालांकि उस समय लड़की ने यह नहीं बताया था कि 6 महीने पहले किसके साथ वह फरार हुई थी अब चुंकी आने वाले समय में लड़की के शादी ब्याह में कोई परेशानी ना हो ऐसा सोच कर परिवार के लोग कैमरे पर कुछ बोलने से बचना चाह रहे हैं।

हजारीबाग से भाजपा के सदर विधायक मनीष जयसवाल ने इस पूरे मामले पर झारखंड सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि “वर्तमान सरकार में यह आम बात हो गई है और एक समुदाय विशेष के लोग किसी का भी अपहरण कर कुछ भी कर रहे हैं। जिसको देखते हुए इस पर लगाम लगाने की जरूरत है और कार्यवाही करवाने की जरूरत है ताकि एक उदाहरण पेश हो सके और ऐसा आने वाले समय में कोई करने से पहले सौ बार सोचे।”

एसपी ने बताया कि “नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना मिलने पर मामला दर्ज़ कर कार्रवाई शुरू की थी। लड़की की बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए हमने राज्य के बाहर एक टीम भेजी थी। हमने लड़की को बरामद कर लिया। लड़की का बयान न्यायालय के सामने दर्ज़ करा मेडिकल के लिए भेजा जाएगा।”

एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि “हमने अभियुक्त के साथ एक और व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है। हमने कुल 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर क़ानून के अनुसार कार्रवाई होगी। धर्म परिवर्तन की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन पुलिस इस बिंदू पर भी जांच करेगी।”

ये भी पढ़ें…

Shraddha Hatyakand: पिता ने लव जिहाद की आशंका जतायी, आफताब ने बड़ी बेरहमी से किया था श्रद्धा का कत्ल
Shraddha Hatyakand: धार्मिक बंधन की बेडियां भी हिंदू लड़की के नहीं रोक पाई कदम, फैसले पर मां-बाप को अधिकारों और कानून का दिया हवाला
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।