Adipurursh Controversy: आदिपुरूष पर बढ़ा बवाल, हिंदू संगठनों ने किया विरोध मनोज मुतंशिर ने की सुरक्षा की मांग

Adipurush Controversy

Adipurush Controversy: आदिपुरुष अभी हाल ही में शुक्रवार को पूरे भारत में रीलिज हुई। पहले दिन आदिपुरूष ने रिकार्डतोड़ कमाई करते हुए 140 करोड़ रू कमाए। दूसरे दिन 100 करोड़ रू कमाए लेकिन जैसे-जैेस आदिपुरूष पर विवाद बढ़ता गया। और उसका ही परिणाम था कि तीसरे दिन फिल्म ने महज 60 करोड़ ही कमाए जह कि उस दिन रविवार भी था और लोगों का अवकाश भी था।

Adipurush Controversy: बता दें कि आदिपुरूष को बनाने में 600 करोड़ रू का खर्चा आया था और अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अपना पूरा पैसा भी नहीं कमा पाएगी। मुबई में कई जगहों पर धार्मिक संगठने से जुड़े लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।चलती फिल्म को बीच में लोगों ने रोक दिया। विरोध करने वाले लोगों ने ने कहा कि हमारा फिल्म कास्ट से कोई विरोध नहीं है लेकिन,  फिल्म में दिखाए गए संवादों को लेकर लोग हमारा विरोध है।

मनोज मुंतशिर ने मांगी सुरक्षा

Adipurush Controversy: इसी बीच खबर ये आ रही है कि फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है और साथ ही उन्होंने अपने साक्षात्कार में कहा कि जिन पांच संवादों कि वजह से वुरोध हो रहा है उसको बदलने के लिए हम तैयार है। मुंबई पुलिस #Adipurush, के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को सुरक्षा मुहैया कराई है। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताकर सुरक्षा मांगी थी। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं।

मनोज मुंतशिर: क्या आज हम भ्राताश्री वाली भाषा का प्रयोग करना कितना ठीक

विवाद बढ़ने पर डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर ने कहा कि “हमने रामायण नहीं बनाई है। हम रामायण से प्रेरित हैं। हमारा डिस्क्लेमर देखिए।” उन्होंने एक इंटरव्यू में तुलसीदास जी का जिक्र करते हुए कहा, “रामकथा सैकड़ों तरीके से सुनाई जा सकती है।” मुंतशिर ने यह भी कहा है, “क्या आज हम भ्राताश्री वाली भाषा का प्रयोग कर सकते हैं।”  बता दें कि सोशल मीडिया पर Adipurush लगातार ट्रेंडिंग में है।

जानिए किन संवादों पर मचा बवाल 

1, फिल्म में जब हनुमान सीता मां से मिलने लंका जाते हैं, तो एक राक्षस उन्हें देख बोलता है कि, ”ये लंका क्या तेरी बुआ का बगीचा है, जो हवा खाने चला आया।”

2. इसके अलावा जब एक सीन में हनुमान जी लंका में आते हैं तो उनकी पूंछ में आग लगाने के बाद मेघनाथ उनसे पूछता है कि, जली. जिसका जवाब देते हुए हनुमान कहते हैं, ”तेल तेरे बाप का..कपड़ा तेरे बाप का..और जलेगी भी तेरे बाप की।”

3. इसके बाद जब हनुमान से लौटते हैं तो राम उनसे वहां का हाल जानते हैं। जिसके जवाब में हनुमान कहते हैं कि – उन्हें बोल दिया है कि जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे।

ये भी पढ़ें…

Adipurush: नेपाल ने फिल्म पर जताया गुस्सा, कहा- डायलॉग्स हटाओ वरना नहीं चलने देंगे फिल्म पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Boycott Aadipurush:’विक्रम वेधा’ के बाद ‘आदिपुरूष’ का भी हुआ बहिष्कार,सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका ने भी लताड़ा
Boycott ‘Adipurush’: साध्वी प्राची ने केंद्र सरकार से ‘आदिपुरूष’ को बैन करने की अपील, कहा- “हमारे हनुमान को मोलाना और रावण को लादेन बना दिया”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।