IPL 2024: इस खिलाड़ी का 3 दिन तक था बुरा हाल, दिल्ली पर बरसने के लिए ऐसे जुटाई ताकत

IPL 2024

IPL 2024 के 9वे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रियान पराग ने कहा है कि उन्हें अपनी काबिलियत पर हमेशा भरोसा रहा है। रियान ने कहा है कि, “मैं अपने जज्बातों को काबू में कर रहा हूं। मेरी मां भी यहा है। उन्होंने मेरा संघर्ष देखा है, यह मेरे और उनके लिए बेहद खास है।”

असम के इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा है कि, “हमारी इस बारे में बात हुई थी शुरुआती चार बल्लेबाजों में से किसी एक को बीसवें ओवर तक खेलना होगा और यह एक ऐसा पहलू है जिस पर हम काफी समय से चर्चा कर रहे हैं। पिछले मैच में संजू भैया ने यह जिम्मेदारी निभाई और इस मैच में यह काम मुझे करना था।’’

पैन किलर लेकर की बल्लेबाजी

असम के इस 22 साल के धाकड़ बल्लेबाज रेयान पराग ने सिर्फ 45 गेंदों में 84 रन बना डाले, जिसमें से 25 रन तो आखिरी ओवर में बटोरे थे। ये 25 रन मैच में सबसे निर्णायक साबित हुए है। ऐसे में जीत के बाद उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया और यहां उन्होंने बताया कि किस तरह मुश्किल हालात से जूझते हुए उन्होंने ये पारी खेली है।

ये बेहद सोचने वाली बात है?

सोचो अगर राजस्थान राॅयल्स ने रेयान पराग को इतने दिनों तक ढोया नही होता और नम्बर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा नहीं होतातो क्या कल रेयान पराग 45 गेंद पर नाबाद 84 रनों की पारी खेले होते? दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहद मुश्किल हालात में रेयान पराग ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 6 छक्के जड़े। जब रेयान पराग बल्लेबाजी करने आए तो राजस्थान राॅयल्स बेहद मुश्किल में था और फिर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से रेयान पराग ने राजस्थान राॅयल्स को मुश्किल से बाहर निकाल दिया।

राजस्थान राॅयल्स के लिए खेलते हुए रेयान पराग के पिछले तीन सालों के प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो किसी भी साल उनके बल्ले से टीम में बने रहने लायक प्रदर्शन नहीं निकला था। कहते हैं कि कुछ खिलाङी भाग्यशाली होते हैं और रेयान पराग उन भाग्यशाली खिलाङियों में से एक हैं जिनको लगातार फेल होने के बावजूद राजस्थान राॅयल्स ने अपने साथ जोङे रखा। रेयान पराग अपने एट्टीट्यूड के कारण वक्त-वक्त पर ट्रोल भी होते रहे हैं।

तेज गेंदबाद को जड़े खड़े-खड़े चौके और छक्के

आज राजस्थान राॅयल्स की तरफ से बल्लेबाजी के दौरान पारी के आखिरी ओवर में एनरिक नार्खिया की 145 किमी/घंटा की रफ्तार वाली गेंद पर जिस तरह रेयान पराग ने खङे-खङे छक्का जङा वह देखकर रेयान पराग की तारीफ करने से कोई भी खुद को रोक नही सकता है। रेयान पराग ने विश्व के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक एनरिच नार्खिया के एक ही ओवर में 25 रन ठोंककर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया।

राजस्थान ने पराग को इस मौका दिया जैसे धोनी ने रोहित को दिया था

रेयान पराग को राजस्थान रॉयल्स ने ठीक उसी तरह मौका दिया है जैसे कभी महेन्द्र सिंह धोनी रोहित शर्मा को भारतीय टीम में मौका दिया करते थे। रोहित शर्मा भी शुरूआत में भारतीय टीम में निचले क्रम पर खेला करते थे जिससे वह लगातार फेल होते रहते थे लेकिन जब उनको ऊपरी क्रम पर और ओपनिंग करने का मौका मिला तो फिर रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। ठीक इसी तरह रेयान पराग भी राजस्थान राॅयल्स में निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका पाते थे लेकिन अब जबसे ऊपरी क्रम और नम्बर चार पर वह बल्लेबाजी कर रहे हैं रेयान पराग ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है।

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

RCB vs KKR का मुकाबला आज, जानें बैंगलोर की पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड रिकॉर्ड और मौसम का मिजाज
डाॅन Mukhtar Ansari का पोस्टमार्टम पूरा, कभी भी लाया जा सकता है उनका शव गाजीपुर
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।